मोरपंख
मोर मांसाहारी पर पंख साधुओं की पीछी में क्यों ?
गाय अशुद्ध खाती है, पर दूध शुद्ध ।
उसका ही मल अशुद्ध और मांस अभक्ष्य ।
मुनि श्री सुधासागर जी
मोर मांसाहारी पर पंख साधुओं की पीछी में क्यों ?
गाय अशुद्ध खाती है, पर दूध शुद्ध ।
उसका ही मल अशुद्ध और मांस अभक्ष्य ।
मुनि श्री सुधासागर जी
One Response
उपरोक्त कथन बिलकुल सत्य है…
मोर पंख अहिंसात्मक होते हैं । जब वह नृत्य करते हैं तभी पंख को विसजृत करते हैं। गाय के दूध को अमृत कहा गया है, वह भले ही अशुद्ध भोजन करती है। गाय को सभी धर्मों में गाय माता पुकारते हैं। गाय का भोजन अशुद्ध होता है लेकिन उनका भोजन हिंसात्मक नहीं होता है।