वस्त्रों का महत्व
पूजा/आहार में शुद्ध धोती-दुपट्टा पहनने से बाह्य शुद्धता के साथ साथ अंतरंग शुद्धता/शक्ति बढ़ जाती है ।
जैसे पुलिस वाला यदि सादा कपड़ों में हो और उससे झगड़ा किया तो कम सज़ा, पर वही यदि वर्दी में हो तो !
मुनि श्री सुधा सागर जी
पूजा/आहार में शुद्ध धोती-दुपट्टा पहनने से बाह्य शुद्धता के साथ साथ अंतरंग शुद्धता/शक्ति बढ़ जाती है ।
जैसे पुलिस वाला यदि सादा कपड़ों में हो और उससे झगड़ा किया तो कम सज़ा, पर वही यदि वर्दी में हो तो !
मुनि श्री सुधा सागर जी
One Response
उक्त कथन सत्य है कि पूजा/ आहार में शुद्ध धोती और टुपट्टा पहनने से ब़ाह्य शुद्धता के साथ साथ अंतरंग शुद्धता और शक्ति बढ़ जाती है। सफेद रंग शान्ती का प्रतीक है। अतः यह भी सत्य है कि यदि पुलिस वाला शुद्ध सफेद रंग के कपड़े पहनता है तो उससे झगड़ा करने पर कम सजा दे सकता हूं लेकिन यदि वह अपनी पुलिस वर्दी में होगा तो सज़ा कानून के मुताबिक ही देता है। अतः कपड़ों का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, जैसे डाक्टर सफेद वस्त्र में रहते हैं वह शान्ती का प्रतीक है।