आधार
जलते हैं घी/बाती, नाम दीपक का क्यों ?
क्योंकि दीपक, घी/बाती को आधार देता है,
और आधार का महत्व क्रियावान से अधिक होता है ।
(भक्त, सच्चे देव,गुरु,शास्त्र के आधार से भक्ति करते हैं)
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
जलते हैं घी/बाती, नाम दीपक का क्यों ?
क्योंकि दीपक, घी/बाती को आधार देता है,
और आधार का महत्व क्रियावान से अधिक होता है ।
(भक्त, सच्चे देव,गुरु,शास्त्र के आधार से भक्ति करते हैं)
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
One Response
उक्त कथन सत्य है कि आधार का महत्व क़ियावान से अधिक होता हैं। मकान में नींव का ही महत्व है उसके बिना मकान का ढांचा तैयार नहीं हो सकता हैं।
इसी प्रकार धर्म का आधार देव शास्त्र और गुरु का श्रद्वान होना चाहिए ताकि जीवन का कल्याण कर सकता हैं।