अग्निकायिक जीव
पंचम-काल के अंत में अग्नि समाप्त हो जायेगी, तब बादर अग्निकायिक जीव किसके आश्रित रहेंगे?
2 पत्थरों को रगड़ते हैं तब अग्नि की चिनगारियां निकलतीं हैं।
हम जिसे अग्नि कहते हैं(Flame वाली), वह स्थूल की अपेक्षा समझें, ये वाली अग्नि समाप्त हो जायेगी ।
निर्यापक मुनि श्री सुधासागर जी
One Response
अग्निकाय जीव जो उत्पन्न होने के लिए विग़हगति में रहा है। अतः उपरोक्त कथन सत्य है कि पंचम काल के अंत में अग्नि समाप्त हो जावेगी,तब बादर अग्निकायिक जीव किसके आश्रित रहेंगे। पत्थरों को रगड़ने से अग्नि की चिनगारीयां निकतती हैं,जिसे हम अग्नि कहते हैं,उसको स्थूल की अपेक्षा समझें,ये अग्नि भी समाप्त हो जावेगी।