उत्तम शौच

  • लोभ का उल्टा, जो जीवन को पवित्र करे ।
  • पवित्रता दो प्रकार की है –
    1. शारीरिक – जो तपस्या से आती है ।
    2. भावों की – जो गृहस्थों में संतोष तथा न्याय की कमाई से आती है ।
    साधुओं में आत्मचिंतन से आती है ।
  • पहली तीन कषाय (क्रोध, मान, माया) पाप रूप ही होती हैं,
    पर लोभ पुण्य रूप भी होता है जैसे – धार्मिक क्रियायें आदि ।
  • लोभ के प्रकार –
    1. धन का – हिंसा से कमाना ।
    2. शरीर का – अभक्ष्य चीजों का प्रयोग ।
    महात्मा गांधी जी का बेटा बहुत बीमार हो गया तो उसे अभक्ष्य खाने को बोला गया, ना बेटा तैयार हुआ और ना गांधी जी ।
    3. यश का – दान की पटिया लगवाना आदि ।
    4. विषय भोगों का – हिंसात्मक चीजों का प्रयोग ।
  • लोभ कैसे छोड़ें ?
    1. संतोष और आत्मचिंतन से ।
    2. कर्म सिद्धांत पर विश्वास रखें – जो आज मिल रहा है वो हमारे पुराने पुण्यों से है, यदि बेईमानी से कमायेंगे तो पुण्य क्षय होंगे ।
    3. दूसरों की समृद्धि को ना देखें ।
  • लोभ से हानि –
    1. लोभ में आदमी अंधा हो जाता है, गंदे से गंदे काम करने को तैयार रहता है ।
    2. हर समय संकल्प विकल्प रहते हैं ।
    3. सब लोग गिरी हुई दृष्टि से देखते हैं ।

पं. रतनलाल बैनाड़ा जी – पाठ्शाला (पारस चैनल)

  • चारौं  कषाय Iceberg की तरह हैं ।
    1. क्रोध – Iceberg का ऊपरी भाग दिखता है, चुभता है और नुकीला होता है ।
    2. मान – ऊपर से नीचे का भाग, क्रोध से बड़ा, दिखता है ।
    3. मायाचारी – पानी की सतह से नीचे का भाग, दिखता नहीं है, मान से बड़ा ।
    4. लोभ – सबसे नीचे का भाग, सबसे बड़ा, दिखता नहीं है, तीनों कषाय के बाद में स्वभाव से अलग होता है ।

क्रोध तथा मान तो थोड़े से भाग हैं दिखते हैं सो वे ज़्यादा ख़तरनाक नहीं है ।
पर माया और लोभ छुपे रहते हैं, size भी बहुत बड़ा, बड़े बड़े जहाजों को ड़ूबा देते हैं ।

चिंतन

Share this on...

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This question is for testing whether you are a human visitor and to prevent automated spam submissions. *Captcha loading...

Archives

Archives
Recent Comments

September 22, 2012

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031