गुरु दर्शन
जिन-जिन वस्तुओं/ सुविधाओं की कमी में श्रावक दु:खी होता है,
गुरु उन-उन के अभाव में सुखी रहकर दिखाता है ।
मुनि श्री सुधासागर जी
जिन-जिन वस्तुओं/ सुविधाओं की कमी में श्रावक दु:खी होता है,
गुरु उन-उन के अभाव में सुखी रहकर दिखाता है ।
मुनि श्री सुधासागर जी
One Response
उपरोक्त कथन सत्य है कि श्रावक के पास सब कुछ होने के बाद यदि उसमें वस्तूओं और सुविधाओं की कमी सोचता है,वह हमेशा दुखी रहता है। लेकिन गुरु उनके अभाव में भी सुखी रहते हैं,इसका मुख्य कारण उनको किसी प्रकार का परिग़ह, अथवा उनको कभी अभाव की कमी नहीं होती है, क्योंकि वह मोक्ष मार्ग पर चलने का संकल्प लेकर चलते हैं।जीवन में श्रावक को आनन्द लेना है तो गुरुओं के सम्पर्क में रहना चाहिए ताकि जीवन का कल्याण हो सकता है।