धर्म पापीओं को नहीं बचाता, पाप से बचाता है ।
इसलिये पाप के उदय में और-और धर्म करें ताकि और-और पाप का उदय ना आये ।
दूसरों के अवगणों को नहीं देखना ही,
अपने भीतर के अवगुणों को फ़ेंक देना है;
और
दूसरों के गुणों को देखना ही,
एक प्रकार से अपने भीतर गुणों को पैदा करना है ।
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज
ज़िंदगी में ग़लती से कुछ ग़लत हो जाये तो घबराना मत
क्योंकि…
दूध फटने से,वही घबराते हैं…
जिन्हें पनीर बनाना नहीं आता ।
(अनुपम चौधरी)
अच्छी अच्छी नस्लें समाप्त हो रहीं हैं, पर नये नये वायरस पैदा हो रहे हैं ।
यह दर्शाता है कि हम अवनति की ओर अग्रसर हो रहे हैं ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
क्रोध और आंधी दोनों बराबर होते हैं !
शांत होने के बाद ही पता चलता है कि कितना नुकसान हो गया है !!
(सुरेश)
बाह्य विकास करने की मनाही नहीं है, पर उसे Ultimate मत मानो ।
आंतरिक विकास बहुत महत्वपूर्ण और उपयोगी है ।
गुरुवर मुनि श्री क्षमासागर जी
गतिमान का विरोध ही नहीं, अंतर-विरोध भी होता है ।
पर दृढ़त/संकल्प इन विरोधों को Stepping Stone बनाकर अपनी प्रगति को बढ़ा देते हैं।
जैसे गति के लिये Friction आवश्यक है ।
चिंतन
अति उपकारी फलदार वृक्ष को भी पहले खाद पानी/सेवा करने पर ही उनसे फल प्राप्त होते हैं ।
मुनि श्री सुधासागर जी
सबसे कठिन आसन है….आश्वासन,
सबसे लंबा श्वास …….विश्वास,
सबसे कठिन योग …… वियोग,
और सबसे अच्छा योग है.. सहयोग ।
(सुरेश)
सच्चाई वो दीपक है,
जिसे अगर पहाड़ की चोटी पर भी रख दो तो…
बेश़क रौश़नी कम हो,
लेकिन
दिखाई बहुत दूर से भी देता है !
(अनुपम चौधरी)
आयुर्वेद का सूत्र …
पथ्य है तो औषधि की आवश्यकता नहीं,
और
यदि पथ्य नहीं है तो भी औषधि की आवश्यकता नहीं ।
पूत कपूत तो का धन संचे, पूत सपूत तो का धन संचे ।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎
“दर्द” एक संकेत है कि…
*आप जिंदा हो*,
“समस्या” एक संकेत है कि….
*आप मजबूत हो,*
“प्रार्थना” एक संकेत है कि…..
*आप अकेले नहीं हो*
💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎
(अनुपम चौधरी)
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
उम्र से “सम्मान” मिलता है,
पर
“आदर” तो केवल व्यवहार से ही मिलेगा ।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
(सुरेश)
(धर्मेन्द्र)
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
Recent Comments