करुणा के भेद …
1. “करने वाली” – दूसरों के निमित्त से/दूसरों के लिये ।
पर निमित्त कितनी देर को मिलेंगे ?
सो करुणा भाव पराश्रित और अल्पसमय के लिये आयेंगे ।
2. “धारण करने वाली” – निरपेक्ष ।
लम्बे समय/हमेशा के लिये, मन वचन काय में, मुख्यत: अपने लिये ।
मुनि श्री अविचलसागर जी
(सुरेश)
आपके पास एक नकली नोट आ जाये तो पहले किसे चलाना चाहोगे ?
नकली… नोट/ गुरु/ शास्त्र और धर्म;
विज्ञापन और शक्ति का प्रयोग करके जो असली हैं, उन्हें चलन से बाहर कर देते हैं ।
निर्यापक मुनि श्री सुधासागर जी
साधुजन अपनी रक्षा खुद नहीं करते, चाहे उनके पास कितनी भी मंत्रादि शक्त्तियाँ हों क्योंकि उसमें दुश्मन की हिंसा होगी ।
उनकी रक्षा का दायित्व श्रावकों पर होता है ।
मुनि श्री सुधासागर जी
मंदिर परिसर में खंडित मूर्तियाँ नहीं रखनी चाहिये ।
उन्हें संग्रहालयों में भेज देना चाहिये ।
मुनि श्री सुधासागर जी
ग्वालियर में वर्षा कम होने का कारण – “नमी का कम होना” ।
इसीलिये रेगिस्तानों में बहुत कम तथा तटीय क्षेत्रों में बहुत ज्यादा बारिश होती है ।
ऐसे ही प्राय: पुण्य से पुण्य, पैसे से पैसा अर्जित होता है ।
चिंतन
मनचाहा बोलने के लिये,
अनचाहा सुनने की क्षमता भी होनी चाहिये ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी (यश के प्रश्न के जवाब में)
“कल” आएगा, यह बात तय है,
लेकिन हम उसे किस सूरत में देखना चाहते हैं,
यह हमें आज ही तय करना होगा….!
(सुरेश)
संत —- जिनसे मन शांत हो ।
साहित्य – जिनसे हित सधे ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
दुश्मन चाहे मनुष्य रूप में हो या कर्मरूप में, वह तो अपना स्वार्थ देखेगा ही ।
आप उसे यह नहीं कह सकते कि… हे ! मुसीबत मुझे मत सताओ ।
अपनी मन, वचन, काय रूपी ढाल तथा पुरुषार्थ रूपी तलवार से वीरों की तरह Defence/Attack करना होगा ।
मुनि श्री सुधासागर जी
बच्चों को राजकुमार मानो/राजकुमारों की तरह परवरिश करो, चलेगा ।
पर राजा मत मान लेना वरना वे ख़ुद तो सैनिक ही बन पायेंगे और माता-पिता उनके सेवक !
गौरव – चिंतन
मन का Waste बचाकर,Invest करो ।
Object से हटकर, Subject पर जाओ ।
Object तो एक के बाद एक आते ही रहते हैं, उनमें हम Subject ही भूल रहे हैं ।
मुनि श्री प्रणम्यसागर जी
यदि कोई नहीं सुधरता, छोड़ दें ।
पर किसी को बिगाड़ने (आदतें खराब करके) में निमित्त तो ना बनें ।
चिंतन
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
Recent Comments