धर्म और व्यस्तता
Busy life में धर्म की Priority नीचे हो जाती है, क्या करें ?
धर्म को Priority दोगे तो life busy से easy हो जायेगी ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
Busy life में धर्म की Priority नीचे हो जाती है, क्या करें ?
धर्म को Priority दोगे तो life busy से easy हो जायेगी ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
2 Responses
Very true. Ek matra, “dharm” hi, sabhi samasyaaon ka samadhaan hai.
उपरोक्त कथन बिलकुल सत्य है – – – –
जीवन में कितनी भी व्यस्तता हो, लेकिन धर्म के प्रति पहली प्राथमिकता होनी चाहिए; तभी जीवन का कल्याण होगा । धर्म जीवन में सरलता,सहजता,ईमानदारी आदि के क्षेत्र में मार्ग-दर्शन देता है । अतः धर्म धारण करने का प्रयास किया जावे, जिससे अधर्म से बच सकते हैं ।