स्व-नियंत्रण की पूर्णता ही मोक्ष है ।
नियंत्रण हो निज पै, दीप बुझे स्व सांस से (अनियंत्रण से) ।
आचार्य श्री विद्यासागर ञजी
अप्पा यानि आत्मा ।
अप्पा से “आप” बना है ।
कहते हैं ना ! … “आप कैसे हैं ?”
यानि आपकी आत्मा कैसी है !
मुनि श्री प्रणम्यसागर जी
कड़क सर्दी में आचार्य श्री विद्यासागर जी के शरीर में कांटे उठ रहे थे, भक्त के इंगित करने पर आ. श्री ने कहा –
शरीर का स्वभाव ही कांंटों वाला है, इसमें फूल थोड़े ही ना खिलेंगे !
शरीर को जानने से नहीं, बल्कि उसके स्वभाव को जानने से वैराग्य होता है ।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
एक घड़ा तैरता हुआ दूसरे घड़े के पास आने लगा तो दूसरा घबराया ।
क्यों ? हम तो एक ही जाति के हैं ?
जब ज्यादा करीब आ जाओगे तब दोनों टूटेंगे ।
दान में वस्तु के प्रति आदर भाव होता है, संसार अच्छा चलता है ।
त्याग में ना आदर होता है ना हेयता, संसार घटता है ।
मुनि श्री सुधासागर जी
कमाई कितनी करें ?
उतनी, जिससे अपनी जरूरतों तथा जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा कर सकें;
(पर घमंड़ ना आने लगे/पापाचार का मन ना होने लगे)
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
मालिक ने कर्मचारी को मारा, कर्मचारी ने घर पहुँच कर बच्चे को, बच्चे ने कुत्ते को मारकर घर से निकाल दिया, कुत्ते ने राहगीर को काट लिया ।
वह राहगीर और कोई नहीं पहले वाला मालिक था ।
दुष्टता को सहन करने से कर्म कटेंगे,
दुष्ट को सहन करने से दुष्टता का अनुमोदन होगा, कर्म बंधेंगे ।
श्री लालमणी भाई – चिंतन
संसार का कारण दखलंदाज़ी ।
(दूसरों के मामलों में)
आचार्य श्री विद्यासागर जी
मन में विकार तो आयेंगे ही, पर मन को विकारी होने से बचाओ ।
तमन्ना तो मेरी भी थी देश के लिये कुछ करने की,
पर क्या करूँ !
पेट भर गया तो नींद आ गयी ।
कहते हैं – कैंचुली उतारने से सर्प विषहीन हो जाता है, हालाँकि विष तो दांतों में होता है ।
वैभव में पाप नहीं है, पर वैभव छोड़ने पर हम पाप मुक्त हो जाते हैं ।
आचार्य श्री वसुनंदी जी
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
Recent Comments