“सलाह हारे हुए की,
तज़ुर्बा जीते हुए का,
और
दिमाग़ खुद का”

इंसान को जिंदगी में,
कभी हारने नहीं देते !

(सुरेश)

Geologist Mr.K.K.Jaswal के अनुसार पत्थर तो 300 करोड़ साल पुराने तक भारत में मिलते हैं, दक्षिण में/ हिमालय में तथा बैंगलोर के लालबाग में ऐसी पुरानी शिलायें हैं ।
तो मूर्तियां हजारों साल पुरानी मिलने में क्या आपत्ति है !
पुरातत्व के अनुसार मोहनजोदड़ो में ऋषभदेव की आकृतियां भी 4-5 हजार साल पुरानी हैं ।

धनोर्पार्जन के 2 तरीके –
1. Any How – धनोर्पार्जन, कैसे भी, Moral Values की चिंता किये बिना ।
2. Know How – धनोर्पार्जन विवेक से, Moral Values का ध्यान रखकर ।
Any How में मुसीबतें भी Any How आती रहतीं हैं, अकारण ।

चिंतन

भगवान के नाम की माला फेरने से फायदा ?

आ. श्री विद्यासागर जी – जैसे आयुर्वेदिक दवा को बार बार घौटने से उसकी क्षमता (रोग को दूर करने की) बढ़ जाती है, ऐसे ही बार बार भगवान का नाम लेने से श्रद्धा/विशुद्धता बढ़ती है ।

(सोमेश)

दो प्रकार की –
1. कलाई की
2. मुसीबत की
मुसीबत की खराब होने पर थोड़े समय में ठीक होगी ही ।
कलाई वाली ठीक हो भी या ना भी हो ।

मुनि श्री प्रमाणसागर जी

Archives

Archives
Recent Comments

April 8, 2022

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728