लक्ष्मण-रेखा का उलंघन रावण हो या सीता या फिर ख़ुद राम ही क्यों ना हों, दंडित करेगा ही ।
कोई अगर आपके अच्छे कार्य पर सन्देह करता है ,
तो करने देना,
क्योंकि…
श़क…
सदा सोने की शुद्धता पर किया जाता है,
कोयले की कालिख़ पर नहीं…!
(सुरेश)
टार्च तभी प्रयोग में लेते हैं जब जरूरत हो, बाकि समय बंद कर देते हैं ।
ज्ञान बाह्य वस्तुओं को जानने/देखने के लिये नहीं,
शांत रहने के लिये होता है ।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
Knowledge talks, wisdom listens.
(Divya)
हम अधूरे क्यों ?
हम दृश्य को ही जानते/जानना चाहते हैं ।
जबकि अदृश्य, दृश्य से अनंतगुणा है ।
मुनि श्री महासागर जी
💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎
हित चाहने वाला पराया भी अपना है
और
अहित करने वाला अपना भी पराया है !
रोग अपनी देह में पैदा होकर भी हानि पहुंचाता है
और
औषधि वन में पैदा होकर भी हमारा लाभ ही करती है ।
💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎
(अनुपम चौधरी)
पूरी जिंदगी लगा दी चाबी खोजने में,
अंत में पता चला कि ताला तो क्या, दरवाजे भी नहीं हैं…
परमात्मा के घर में ।
भीतर शून्य ! बाहर शून्य !! शून्य चारौ ओर है !!!
“मैं” नहीं है मुझमें, फिर भी “मैं-मैं” का ही शोर है ।
इसी तू-तू—मैं-मैं के चक्कर में भगवान के घर की ओर नज़र उठाने की फुर्सत ही कहाँ मिली !
(मंजू)
सम्मान के भूखे हैं लोग यहाँ..,
दुआओं के नहीं ।
सैल्यूट मारने वाले को सौ रुपये…
और..
दुआएं देने वाले को चिल्लर देते हैं लोग ।
(सुरेश)
In those places where the Tsunami hit and destroyed things, people still go to the beach and love the sea.
Action:
Identify relationships that you cherish so much, even if they hit you like a Tsunami, you will continue loving them.
(Suman Lata – Delhi)
Artificial intelligence is no match for natural stupidity .
(श्रीमति शर्मा)
गांठ पड़ते ही धागादि छोटे हो जाते हैं ।
मन में गांठ पड़ते ही मन भी छोटा (खोटा) हो जाता है ।
यदि गांठ पड़ ही गई है तो जल्द से जल्द खोल लो ताकि original स्थिति बन जाये ।
जो नि:शुल्क है वही सबसे ज्यादा कीमती है, जैसे हवा, पानी, नींद, शांति, आनंद, प्रकाश और सांसें ।
(सुरेश)
(और हम इनको ही सबसे कम value करते हैं)
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
Recent Comments