Give same respect what you deserve,
to even those who don’t deserve it.
Because it will be the respect to your character.
सबकी प्रथम गुरु आत्मा है ।
उसकी अंतरध्वनि को सुनना वरना वह सो जायेगी ।
यदि पहले से सोई हो तो ?
उसे जगाओ ।
कैसे ?
उससे पूछते रहो – यह काम किया, सही था या गलत !
प्राय : हम संस्कारों की सुनते हैं, अंतरात्मा की नहीं ।
बाई जी
इस साईट के प्रणेता- गुरूवर मुनि श्री क्षमासागर जी महाराज का आज समाधिमरण हो गया ।
पूज्य मुनि श्री ने पिछले दो दिनों से आहार नहीं लिया था ।
मुनि श्री भव्यसागर जी ने उन्हें अंतिम संबोधन दिया ।
हम सब आज के दिन को “क्षमा-दिवस” के रूप में मनायें और उन लोगों के प्रति विशेष रूप से क्षमा भाव रखें, जिनसे मन मुटाव हुआ हो ।
––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––––
क्रोध से दाग पड़ता है,
क्षमा आने पर दाग बढ़ना बंद हो जाता है,
प्रेम उस दाग को साफ कर देता है ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
Luxury and Lies have huge maintenance cost.
Simplicity and Truth are self-maintained without any cost.
(Anshumala)
संघर्ष को यदि इस द्रष्टि से देखें-
“संग+हर्ष”
तो जीवन हर्षमय हो जायेगा।
(संजय)
विध्यार्थीयों के दो समूहों में Clay के सुंदर बर्तन बनाने की प्रतिस्पर्धा करायी गयी।
जीतने वाले समूह के बर्तन सुंदर ही नहीं, संख्या में भी बहुत अधिक थे।
सफलता, सुंदरता और परिपक्वता ,महनत और अभ्यास से ही आती है।
(तोषिता)
Don’t get attached to those who have achieved great heights,
love those who will hold you when you will fall down from that height.
Loyal is better than Royal.
(Parul-Delhi)
खुश रहने वाले व्यक्ति को हर व्यक्ति अपने करीब रखना चाहता है।
आँसुओं को तो खुद की आँखें भी जगह नहीं देतीं।
अंगारा तभी जला सकता है जब हम उसे अपने सम्पर्क में आने दें।
उसकी ज्वलनशीलता तब समाप्त हो जाती है जब वह क्षमा रूपी जल के सम्पर्क में आ जाता है।
असली होली –
जब मैं भगवान की “हो-ली”,
जब मैं भक्ति के रंग में रंग ली,
आनंद रुपी गुलाल से पूरे आसमान को भरली।
चिंतन
शैतान से जितना डरते हो, उतना यदि भगवान से डरने लगो,
तो
जीवन से शैतानियत ही समाप्त हो जाय ।
चिंतन
आजकल गृहणीयाँ सेवकों का इंतजार ऐसे करती हैं जैसे करवा-चौथ के दिन चाँद का करती हैं।
(बंटी-ग्वालियर*)
*सेवक
Life is best for those who are enjoying it.
Difficult for, who are comparing.
Worst for, critics.
(Divya-London)
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
Recent Comments