If you want to walk fast, walk alone.
but,
if you want to walk far, walk together.

(Ratan Tata)

नदियाँ देती ही रहती हैं इसलिए उनका पानी मीठा होता है।
समुद्र लेते ही रहते हैं इसलिए खारे हो जाते हैं।

देते रहेंगे तो मीठे लगेंगे,
लेते रहेंगे तो खारे ।

(आर.के.गुप्ता)

झुर्रीदार किशमिश लगातार पानी के सम्पर्क में रहने से फूलकर गोलमटोल हो जाती है तथा ऊपर उठ कर पानी की सतह पर तैरने लगती है ,
और पानी में भी किशमिश की मिठास आ जाती है।

चिंतन

गलती होने पर निरीह बनकर, क्षमा मत मांगो, दंड़ (प्रायश्चित) मांगो ।
ताकि उधारी (कर्मों की) समाप्त हो जाये, हिसाब बराबर हो जाये ।

मुनि श्री सुधासागर जी

सुप्रीम कोर्ट ने 1फरवरी से एक अहम् फैसला लागू किया है-
फैसलों तथा cause-lists की काॅपियाँ कम छापी जायेंगी।

सालाना बचत-
2100 पेड़ कटना
2 करोड़ रूपये
15 करोड़ लीटर पानी
3 store-room
Man-Power
पर्यावरण
कीड़ों की हिंसा ।

क्या हम सबको इस दिशा में नहीं सोचना चाहिए ?

दैनिक भास्कर-2/2/15

Archives

Archives
Recent Comments

April 8, 2022

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728