10 kg पंख या 10 kg पीतल में से क्या ढोना पसंद करोगे ?
पीतल
क्यों ?
- ढोने में आसानी
- लोगों की नज़र में कम आयेगा
पाप भी पंख जैसा होता है-
ढोने में कठिन,
लोगों की नज़र से छुपाना भी कठिन ।
(तोषिता)
जिसको भी गलत तस्वीर दिखाई , उसे ही खुश रख पाया मैं ;
दर्पण दिखाने पर तो , सारे ही रुठ गये मुझसे ।
(श्री तुषार)
दर्पण अपनी ओर रखो, पीछे का भाग दूसरों की ओर ;
अपना कल्याण , दूसरे खुश ।
चिंतन
इति + हास = वह भूतकाल जो हँसी का पात्र है ।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
(जन्म जन्मांतरों में किया क्या है ?
जीवनों को यों ही गंवाते आये हैं ।)
गंदगी पर स्वच्छता की,
अज्ञान पर प्रकाश की,
पापों पर धर्म की
संसार पर मोक्ष कि विजय का प्रतीक दीपावली है ।
चिंतन
धन तेरा क्या रस
(धन को जब अपना नहीं मानोगे तब ही तो रस आयेगा)
इसीलिये शायद आज के दिन धन को खर्च करने का प्रचलन शुरू हुआ होगा ।
चिंतन
संसार भविष्य पर दृष्टि रखता है, धर्म वर्तमान पर ।
वर्तमान ठीक हो गया तो भविष्य तो ठीक हो ही जायेगा ।
ब्र. नीलेश भैया
Death asked Life –
Why does everyone love you & hate me ?
Life – Because I am a beautiful LIE,
and you are a horrible TRUTH.
पुरुष (आत्मा) तक पहुँचने वाले को पुरुषार्थी कहते हैं ।
समग्र-4
अंदर/तिजोरी तक सेठ ही पहुँचता है, सेवक तो बाहर बाहर ही रहता है/उलझा रहता है ।
कष्ट सहे बिना कोई इष्ट और मिष्ट नहीं बन सकता ।
मुनि श्री कुंथुसागर जी
ज्ञान का सार्थक* प्रयोगी ही ज्ञानी है ।
श्री लालमणी भाई
*आत्म शुद्धता
बच्चों में बैठने/चलने/दौड़ने का ज्ञान, शरीर की शक्ति के अनुसार ही आता है ।
यानि प्रकृति भी ज्ञान और आचरण को अनुपात से ही उदघाटित करती है ।
चिंतन
The biggest obstacle to our happiness is “Under Valuing” what we have & “Over Valuing” what others have……
(Br. Sanjay)
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
Recent Comments