“अगर जियो और जीने दो की भावना अंदर आ जाये तो बाह्य रूप भगवान जैसा बन ही जायेगा ।”

एक ही शरीर में तीन अलग अलग आदतें हैं –
सबसे ज्यादा सर्दी लगती है छाती को,
उससे कम हाथ पैरों को,
और सबसे कम मुँह को ।

जैसी आदत ड़ालो वैसी पड़ जाती है ।

चिंतन

जो बच्चे कक्षा में बार बार फेल होते हैं, उन्हें उसी कक्षा में बार बार रहना परता है ।
यदि हम कर्मोदय में बार बार फेल हो रहे हैं तो मान लें – हमारा संसार में बार बार आना निश्चित है ।

गुरुवर मुनि श्री क्षमासागर जी

Archives

Archives
Recent Comments

April 8, 2022

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728