You

If u stand for a reason, be prepared to stand alone like a Tree.
If u fall on d ground , fall as a seed that grows back to fight again.

(Mr. Deepak Jaiswal – Gwalior)

जरा सा मुस्कुरा देना, होली मनाने से पहले |
हर गम को जला देना, होली जलाने से पहले |
मत सोचना की किस किस ने, दिल दुखाया है अब तक |
सबको माफ़ कर देना, रंग लगाने से पहले |

आजकल प्राय: वृद्ध लोगों की अवहेलना होती देखी जाती है, पहले तो नहीं होती थी !!
पहले वृद्ध , बच्चों के बड़े होते ही उन्हें जिम्मेदारी देकर घर छोड़ देते थे ।
हर घर में एक ब्रम्हचारी रहता ही था – शादी से पहले लड़का और शादी के बाद माता-पिता ।

मुनि श्री प्रमाणसागर जी

जब अकेला होना ही है, तो उसे स्वीकारते क्यों नहीं ?
अलगाव को भी अपने जीवन के किसी कोने में जगह दो, और अलगाव हो जाने पर शांति से उस कोने में बैठ जाओ ।

ब्र. नीलेश भैया

पहली बार एक महिला माँ बनने वाली थी ।
उसने अपनी सास से कहा – मैं सोने जा रही हूँ, जब बच्चा हो जाये तो म्य्झे जगा देना ।
सास – तुझे मैं जगाऊँगी या तू पूरी दुनियाँ को जगायेगी !!

(श्री बी. के. जैसवाल)

जिसको अनुभूति हो जाती है, उसे तथा दुनियाँ को स्वत: पता लग जाता है, बताने की जरूरत नहीं होती है ।

Archives

Archives
Recent Comments

April 8, 2022

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728