जीवन में ऊँचे उठते समय,
लोगों से सद्व्यवहार रखें
क्योंकि
यदि कभी आपको नीचे आना
पड़ा तो सामना इन्हीं लोगों से होगा ।

हर ख़ुशी है लोगों के दामन में,
पर एक हंसी के लिये वक़्त नहीं |

सारे रिश्तों को तो हम मार चुके,
अब उन्हें दफ़नाने का भी वक़्त नहीं |

सारे नाम मोबाइल में हैं,
पर दोस्ती के लिये वक़्त नहीं |

आखों में है नींद भरी,
पर सोने का वक़्त नहीं |

पैसों की दौड़ में ऐसे दौड़े,
कि थकने का भी वक़्त नहीं |

तू ही बता ऐ ज़िन्दगी,
इस ज़िन्दगी का क्या होगा |
कि हर पल मरने वालों को,
जीने के लिये भी वक़्त नहीं |

GOD

Do you agree that we have 26 alphabets in English, as given below

A = 1 ; B = 2 ; C = 3 ; D = 4 ;
E = 5 ; F = 6 ; G = 7 ; H = 8 ;
I = 9 ; J = 10 ; K = 11 ; L = 12 ;
M = 13 ; N = 14 ; O = 15 ; P = 16 ;
Q = 17 ; R = 18 ; S = 19 ; T = 20 ;
U = 21 ; V = 22 ; W = 23 ; X =24 ;
Y = 25 ; Z = 26.

With each alphabet getting a number, in chronological order, as above, study the following, and bring down the total to a single digit and see the result yourself

Hindu –
S h r e e K r i s h n a
19+8+18+5+5+11+18+9+19+8+14+1=135=9

Muslim –
M o h a m m e d
13+15+8+1+13+13+5+4=72=9

Jain –
M a h a v i r
13+1+8+1+22+9+18=72=9

Sikh –
G u r u N a n a k
7+21+18+21+14+1+14+1+11 =108 =9

Parsi –
Z a r a t h u s t r a
26+1+18+1+20+8+21+19+20+18+1=153=9

Buddhist –
G a u t a m
7+1+21+20+1+13=63=9

Christian –
E s a M e s s i a h
5+19+1+13+5+19+19+9+1+8=99=18=9

Each one ends with number 9

THAT IS NATURE’S CREATION TO SHOW THAT GOD IS ONE !!!

(Ms. Namita – Surat)

1. यदि आप भारत में कहीं भी बच्चों को भीख मांगते देखते हैं, तो कृपया संपर्क करें:
“RED SOCIETY”
9940217816 पर .
ये उन बच्चों की पढाई में मदद करेंगे ।

2. यदि आप को रक्त की जरूरत है तो इस वेबसाइट पर जाएँ , आपको रक्तदाताओं का पता मिल जाएगा.
www.friendstosupport.org

3. हैंडिकैप्ड / शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए नि: शुल्क शिक्षा और नि: शुल्क छात्रावास
संपर्क: – 9842062501 और 9894067506.

4. अगर किसी को आग दुर्घटना या उनके कान में समस्याओं के साथ पैदा हुए लोगों की, नाक और मुंह मुफ्त प्लास्टिक सर्जरी
Kodaikanal PASAM अस्पताल द्वारा किया जाता हैं ।
सब कुछ मुफ्त है । – संपर्क: 045420-240668,245732

“Helping Hands are Better than Praying Lips”

5. यदि आपको ड्राइविंग लाइसेंस की तरह किसी भी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पास बुक, आदि, कहीं सडक पर पड़े मिले तो डाक बक्से में डाल दें . भारतीय पोस्ट द्वारा उसके मालिक के पास पहुंचा दिया जाएगा ।
6. बच्चों (0-10 वर्ष) के लिए मुफ्त हार्ट सर्जरी Sri Valli Baba Institute Banglore ।
संपर्क करें: 9916737471

7. रक्त कैंसर के लिए चिकित्सा !

‘Imitinef Mercilet’ एक दवा है जो रक्त कैंसर के इलाज के लिए है “Adyar Cancer Institute in Chennai” में यह दावा मुफ्त उपलब्ध हैं ।
Create Awareness. It might help someone.

“Adyar Cancer Institute in Chennai”
श्रेणी: कैंसर
पता: East Canal Bank Road , Gandhi Nagar , Adyar
Chennai -600020
Landmark: Near Michael School
Phone: 044-24910754 044-24910754 , 044-24911526 044-24911526 , 044-22350241 044-22350241
कृपया इस संदेश को प्रसारित करने में मदद करें ।

Dasha Hara is sanskrit word which means removal of ten bad qualities within you :
काम वासना (Lust),
क्रोध (Anger),
मोह (Attachment),
लोभ (Greed),
मद (Over Pride),
मतसरा ( Jealousy),
स्वार्थ (Selfishness),
अन्याय (Injustice),
अमानवियता (Cruelty),
अहंकार (Ego)

Also known as Vijaydashmi means Vijaya of Dashmi.

Happy Dashara.

Archives

Archives
Recent Comments

April 8, 2022

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728