जो सफ़र की शुरूआत करते हैं, वो ही मंज़िल को पार करते हैं,
बस एक बार चलने का हौंसला तो करिये, अच्छे इंसान का तो रास्ते भी इंतज़ार करते हैं ।

(श्री संजय)

अच्छी चीज़ पर भी अड़ना नहीं चाहिये ।
क्यों नहीं ?
यदि अड़ गये तो उससे भी अच्छी चीज़ कैसे मिलेगी !!

हमेशा ऊपर जाने के दरवाजे खुले रखें ।
वर्तमान कितना भी अच्छा क्यों ना हो, ऊपर उठने की संभावनायें बहुत रहती हैं, पर अड़ियल की प्रगति बंद हो जाती है ।

ड़ॉ. एस. एम. जैन

हमारे जीवन में ख़राब समय आता क्यों है ?

क्योंकि हम समय ख़राब करते रहते हैं ।
आत्मकल्याण के लिये जो समय मिला था, उसे विषयभोगों में बर्बाद करते रहते हैं ।

चिंतन

क्या बीमार आदमी को झोंपड़ी से निकालकर महल में लाने से, वह निरोगी हो जायेगा ?
क्या कांच को सोने की अगूँठी में जड़वाने से, वह हीरा बन जायेगा ?

जब तक अंदर की कलुषता नहीं जायेगी, शांति आ नहीं सकती ।

Archives

Archives
Recent Comments

April 8, 2022

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728