A mother may be educated or uneducated.
But
She is the “Best guide in the world when you fail in your life.

(Sri Sanjay)

जिसकी आने की तिथि निश्चित न हो,
ऐसे महमान के आने पर आप घबराते हैं, दुखी होते हैं या उनका स्वागत करते हैं ?

मृत्यु भी तो अतिथि है, उसका स्वागत क्यों नहीं करते ??

चिंतन

1) पिछ्ले नव-वर्षों में जितनी खुशियाँ मिली हों, वे सब इस नववर्ष में मिलें,
जितने धर्म-कर्म पिछ्ले नव-वर्षों में किये हों,वे सब इस नववर्ष में तथा अगले नये वर्षों तक करते रहें ।

2) नववर्ष में हम सब की कमजोरियाँ  कमजोर हों,
और मजबूतियाँ  मजबूत हों ।

एक दिन किसी ने मुझसे पूछा – कोई अपना तुम्हें छोड़कर चला जाये तो तुम क्या करोगे ?

मैंने हंसकर उसका ज़बाब दिया – अपना कभी छोड़कर जाता नहीं ,
और जो जाता है,वो अपना होता नहीं ।

(ड़ॉ. अमित)

बुंदेलखंड़ के राजा छ्त्रसाल का व्यक्तित्व बहुत आकर्षक था ।
एक महिला ने छत्रसाल जैसे व्यक्तित्व वाले बच्चे की प्राप्ति के लिये उनसे संबध बनाने की प्रार्थना की ।

राजा छत्रसाल – मैं तुमको अपनी माँ बना लेता हूँ ।

क्या भरोसा है ज़िंदगी का, इंसान बुलबुला है पानी का ।
जी रहे हैं हम कपड़े बदल बदल कर, एक दिन एक ही कपड़े में ले जायेंगे लोग हमें, कंधे बदल बदल कर ।

(श्रीमति रिंकी)

Archives

Archives
Recent Comments

April 8, 2022

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728