Birth was not our choice,
Death is also not our choice,
But
The way we Live our Life is absolutely our choice….

Than make a perfect choice.

(Mr. Pranjal)

कहते हैं – ऊंट एक तिनके के बोझ से बैठ जाता है ।

(वो तिनका, जिसके बाद वो और बोझा नहीं उठा पाता)

श्री सौरभ जैन – नोएड़ा

स्वर्ग/नरक जाने का फैसला, आखरी पुण्य/पाप क्रिया तय करती है ।

जो हमारे करीब हैं और रोज का मिलना जुलना है, उन्हें हमसे शिकायत बहुत हैं ,
जो हमसे दूर हैं और कभी कभी मिलना होता है, उन्हें हमसे कोई शिकायत नहीं ।

सो नज़दीकियों से अब हमें ड़र लगता है !!

(धर्मेंद्र )

ज़िंदगी भर एक ही भूल करते रहे,
दिल से रोये और चेहरे से हंसते रहे ।
चाह कर भी भूल सुधार नहीं पाये,
क्योंकि धूल थी चेहरे पर और आइना साफ करते रहे ।।

(श्री संजय)

Archives

Archives
Recent Comments

April 8, 2022

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728