अज़ब सुलगती हुई लकड़ियाँ हैं, ये सम्बंध !
पास रखो तो जलने लगतीं हैं,
दूर ले जाओ तो धुंआ देतीं हैं (आंसू बहाती है ) ।
The up and down in life are also very important to keep us going….
Because a straight line even in an E.C.G. means we are not alive.
(Dr. Sudheer)
जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं है ,
पर जो रिश्ते हैं, उनमें जीवन होना जरूरी है !
स्वामी विवेकानंद
जो हमारे करीब हैं और रोज का मिलना जुलना है, उन्हें हमसे शिकायत बहुत हैं ,
जो हमसे दूर हैं और कभी कभी मिलना होता है, उन्हें हमसे कोई शिकायत नहीं ।
सो नज़दीकियों से अब हमें ड़र लगता है !!
(धर्मेंद्र )
A happy life doesn’t mean everything around you is perfect….
But it means choosing to be happy,
Inspite of knowing the fact that life can never be perfect.
(Ms. Shuchi)
इंसान को नमक की तरह होना चाहिए,
जो खाने में रहता है पर दिखाई नहीं देता,
और ना हो तो उसकी कमी बहुत महसूस होती है ।
(श्री मनीष)
ज़िंदगी भर एक ही भूल करते रहे,
दिल से रोये और चेहरे से हंसते रहे ।
चाह कर भी भूल सुधार नहीं पाये,
क्योंकि धूल थी चेहरे पर और आइना साफ करते रहे ।।
(श्री संजय)
There are two hands eagerly waiting to help you at any difficult situations & they are at the end of your own shoulders !
Swami Vivekanand
स्वभाव इसी जन्म में बनता है, जबकि संस्कार इस जन्म के भी हो सकते हैं और जन्मजन्मांतरों के भी ।
चिंतन
जो अपनी और दूसरों की गलतियों के लिये भी अपने को दोषी मानता है और उसके लिये पश्चाताप करता रहता है ।
चाणक्य ने कहा है कि – जंगल में सीधे तने वाले पेड़ सबसे पहले और सबसे ज्यादा काटे जाते हैं ।
(श्री गौरव)
(श्री आर. के. जैन के शिवपुरी collector का चार्ज संभालने पर )
1. Character वाला ही collector (जिलाधीश) बनता है ,
Characterless तो सिर्फ collector (अपने लिये पैसे collect करने वाला) होते हैं |
श्री लालमणी भाई
2. कार्यप्रणाली वैसी जैसी श्री तुलसीदास जी ने कही –
“मुखिया मुख सौ चाहिये, खान पान में एक ।
पालै पोसे सकल अंग, तुलसी सहित विवेक ।।”
श्री जे. पी. पाठक
संयम मशीन में ड़ालने वाला तेल है,
असंयम मशीन में कंकड़ पत्थर है ।
ड़ा. एस. एम. जैन
छोटा मोटा जादूगर भी अपना जादू सभ्रांत/धनाढ़्य लोगों को ही दिखाता है ।
तो देवकृत अतिशयों की आजकल कैसे आशा करते हैं,
जबकि हमारे पुण्य बहुत कम होते जा रहे हैं ।
चिंतन
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
Recent Comments