(श्री आर. के. जैन के शिवपुरी collector का चार्ज संभालने पर )
1. Character वाला ही collector (जिलाधीश) बनता है ,
Characterless तो सिर्फ collector (अपने लिये पैसे collect करने वाला) होते हैं |
श्री लालमणी भाई
2. कार्यप्रणाली वैसी जैसी श्री तुलसीदास जी ने कही –
“मुखिया मुख सौ चाहिये, खान पान में एक ।
पालै पोसे सकल अंग, तुलसी सहित विवेक ।।”
श्री जे. पी. पाठक
संयम मशीन में ड़ालने वाला तेल है,
असंयम मशीन में कंकड़ पत्थर है ।
ड़ा. एस. एम. जैन
छोटा मोटा जादूगर भी अपना जादू सभ्रांत/धनाढ़्य लोगों को ही दिखाता है ।
तो देवकृत अतिशयों की आजकल कैसे आशा करते हैं,
जबकि हमारे पुण्य बहुत कम होते जा रहे हैं ।
चिंतन
जो मानता स्वंय को सबसे बड़ा है,
वह धर्म से अभी बहुत दूर खड़ा है ।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
Human of modern age has learnt….
To fly in air like Birds,
To swim in water like Fish,
But unfortunately forgot to walk on Earth like Human.
(Dr. B.K.D. Jain)
जिन्हें सपने देखना अच्छा लगता है, उन्हें रात छोटी लगती है ।
और
जिन्हें सपने पूरे करना अच्छा लगता है, उन्हें दिन छोटा लगता है ।
(धर्मेंद्र)
यदि आप दूसरों को “टेका” (सहारा) न दे सकें तो कोई बात नहीं,
लेकिन “टीका” (निंदा) तो न करें ।
लोभ अदॄष्य पिंजरा है,
इसमें एक बार फंसे तो हमेशा के लिये कैद हो जाओगे ।
मान शरीर का भोजन है,
अपमान आत्मा का ।
संसार सागर के किनारे कभी मिलते नहीं है ।
चिंतन
अपने आपको हम आनंद में नहीं रख पाते,
तब दूसरों को आनंदित कैसे कर सकते हैं ।
चिंतन
किसी को पाने के लिये हमारी सारी खूबियां भी कम पड़ जाती हैं….!!
पर ये भी सच है –
किसी को खोने के लिये एक कमी ही काफी है ।
(धर्मेंद्र)
दूध पी लेने के बाद कुल्लड़ को फेंकते ही नहीं, जमीन पर जोर से मारते हैं और उसके टूटने की आवाज़ से खुश होते हैं ।
डा. पी. एन. जैन
बोलो तब तक, जब तक कोई ये न कहने लगे कि बस बंद करो ।
बैठो ऐसी जगह कि कोई उठने को न कहे ।
(शशि)
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
Recent Comments