पतंग को इतनी ढ़ील मत दो कि वह बहुत दूर चली जाये,
वापस आने में बहुत देर हो जाये,
या अटक जाये/टूट जाये,
और कभी वापस न आ पाये!
चिंतन
चमत्कार को नमस्कार नहीं,
पर नमस्कार (समर्पण) करने के बाद चमत्कार होने लगते हैं ।
आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी
मोह पुण्य को पाप में परिवर्तित कर देता है ।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
(पुण्य से जो पुत्र आदि मिले हैं, उनसे मोह करके पाप ही तो अर्जित कर रहे हो !)
आग जले, धुंआ न उठे;
पानी बरसे , कीचड़ न हो;
कर्म करें मगर अहं से न भरें ।
आचार्य श्री पुष्पदंतसागर जी
घड़ी टिक-टिक करके हर क्षण यह याद दिलाती है कि टिक (जीवन में स्थिरता ला) |
आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी
एक ऐसी चीज जो तुम्हारे पास नहीं होने के बाद भी,
उसे तुम दूसरों को दे सकते हो ।
(श्री संजय)
Going in to the UNKNOWN,
makes you expand what is KNOWN.
(Toshita)
शब्दों में वज़न होता है,
भाव उनमें जान ड़ालते हैं ।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
हम तो वंदन में भी बंधन रखते हैं ,
समय का/घर जल्दी लौटने का ।
आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी
Live well and happily in this world…
It’s the best revenge to those who have cheated you and avoided in their life.
(Mr. Dhermendra)
जब तक प्रीती (मोह) और भीती (भय) रहती है,
तब तक प्रगति नहीं हो सकती है ।
हवन/पूजा में टनों घी की आहुती दे देते हैं, पर माँ बाप को रोटी पर घी लगाने को नहीं देते हैं ।
आचार्य श्री विशुद्धसागर जी
There is always a little truth behind “मजाक कर रहा था”
A little emotion behind “मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता”
A little pain behind – “I”
(Mr. Mehul)
तिरस्कार को यदि सही परपेक्ष में लिया जाए, तो वह प्रेरणाश्रोत बन जाता है ।
तुलसीदास जी की पत्नी का तिरस्कार ही उनकी महानता में निमित्त बना ।
श्री सुनील जैन- दिल्ली
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
Recent Comments