बड़ा आदमी होना अच्छी बात है,
लेकिन
अच्छा आदमी होना बड़ी बात है ।

(श्री संजय)

घड़ी लगातार टिक टिक करती रहती है, पर क्या टिक टिक की आवाज़ पर कोई गौर करता है !
पर घंटों की आवाज़ पर हर कोई गौर करता है ।

बच्चों आदि को हर समय नहीं टोकना चाहिए वरना वे आपकी बातों पर ग़ौर नहीं करेंगे ।

मुनि श्री प्रमाणसागर जी

गले में खराशें पड़ने पर नमक के गरारों से फायदा होता है ।
पर खराशें बहुत बढ़ जाने पर/छालों का रूप ले लेने पर वही नमक का पानी बीमारी बढ़ा देता है ।

बच्चों को बचपन में care/मोह सहायक होता है, बड़े होने पर हानिकारक ।

चिंतन

दुकान खोलते हैं ताकि ग्राहक ज्यादा आयें/फायदा ज्यादा हो ।

पूजापाठ क्यों करते हैं ?
भगवान बनने के लिये या श्रीमान बनने के लिये ?

आचार्य श्री विद्यासागर जी

Archives

Archives
Recent Comments

April 8, 2022

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728