रागी – तू नहीं मिला तो जान दे दूंगा ।
वीतरागी – तू नहीं मिला तो जान जाने पर तुझ जैसा बन जाउंगा/तुझ में मिल जाउंगा ।
चिंतन
Anger makes us small than what we are,
And forgiveness makes us bigger than what we are not.
(Smt. Shuchi)
घर का मुखिया मुख की तरह होना चाहिए ।
मुख खाना खाकर शरीर (परिवार/समाज) के सब अंगों तक बिना भेदभाव के पहुँचाता है ।
मुनि श्री निर्णयसागर जी
प्रैस किये हुये कपड़ों पर थोड़ी देर में ही सलवटें पड़ जाती हैं ।
युवा शरीर पर भी झुर्रियाँ पड़ती ही हैं ।
फिर इस शरीर की देखभाल करने में इतना समय क्यों बरबाद करते रहते हैं !!
चिंतन
Just two rules to enjoy peaceful life –
Failure should never go to heart,
&
Success should never go to head..!!
(Dr. Sudheer)
शीश की सार्थकता तो गुरूजनों से आशीष लेने में ही है ।
आर्यिका श्री सौभाग्यमति माताजी
कुत्तों के पास से कार गुजरते ही वो उसके पीछे दौड़ने लगते हैं और भौंकते हैं ।
क्या सोचते होंगे वे कुत्ते ?
गाड़ी को रोक कर उसके मालिक बन जायेंगे ?
गाड़ी को चलायेंगे ?
नहीं वो तो सिर्फ पीछा करते हैं, ना कभी मालिक बनेंगे और ना वो गाड़ी कभी उन्हें सुख दे पायेगी ।
( Dr P. N. Jain)
सांसारिक सुख भी ऐसा ही है, पूरी दम लगा कर हम उसके पीछे दौड़ रहे हैं, ना वह कभी हमारे हाथ आयेगा और ना ही हम को सुख शांति दे पायेगा ।
स्वतंत्रता, विदेशियों से मुक्ति पाने में,
पूर्ण स्वतंत्रता, आंतरिक कमजोरियों से मुक्ति पाने में ।
विदेशियों से घ्रणा करके उनको दूर कर दिया,
पर देश से प्रेम करना नहीं सीख पाये ।
‘दया’ का उल्टा ‘याद’ है,
याद रखने के लिये, बच्चों का नाम ‘दया’ रख लें ।
आर्यिका श्री सौभाग्यमति माताजी
योग यानि जोड़,
किसका ?
शरीर और आत्मा का,
जब भी ये दोनों मिलेंगे, योग होगा, कर्म बंधेंगे चाहे वे भगवान ही क्यों न हों ।
चिन्तन-श्री लालमणी भाई
I don’t have time to hate people, who hate me.
Because I am too busy in loving people, who love me.
(Smt. Shuchi)
अपनी बुलंदियों पर इतना नाज़ न करो,
हमने तो सितारों को टूटते हुए देखा है ।
रावण राम से क्यों हारा जबकि उसके पास बेहतर सेना थी ?
राम के पास लक्ष्मण जैसा भाई था, पर रावण के पास विभीषण ।
True guidance is like a small lamp in a dark forest.
It does not show everything at once.
But it gives enough light for the next step to be safe.
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
Recent Comments