हम जब नयी गाड़ी को लेकर मंदिर जायें तो ये आशीर्वाद ना मांगे कि हमारा जीवन ना मिट जाये,
बल्कि ये मांगे की हमारी गाड़ी से किसी भी जीव की हिंसा ना हो जाये ।

(श्री धर्मेंद्र)

ज़रूरत के मुताबिक ज़िंदगी जिओ, ख़्वाइशों के मुताबिक नहीं;
क्योंकि ज़रूरत तो फ़कीर की भी पूरी हो जाती है और ख़्वाइश बादशाहों की भी पूरी नहीं होती ।

Dear Mama,

Everyone’s soul has a set of candle. Those are the qualities of the being, as it’s characteristic of a candle, it start diminishing as it get used up. So trying to be intelligent no one uses these candle, so that it does not get used up. These are the candle of spirituality. If these candles are not used, they are of no use.
You have been intelligent enough to use these candles and now they are spreading the light of knowledge everywhere.

Keep spreading this light where ever you go.
With love

Toshita* & all

(*Then 14years old)

हमारी बसंतीबाई* के एक ही नाती है ।
नाती के पैर में एक बड़ी सी कील आरपार हो गई ।
बाई ने अपने दामाद से पूछा मालूम है ये परेशानी हमारे जीवन में क्यों आई ?
क्योंकि तुम पेड़ काटने का काम करते हो,  अब महसूस करो – हमारे बेटे और हमको एक कील लगने से कितनी पीड़ा हो रही है तो पेड़ों को कटने में कितना दर्द होता होगा, इस काम को तुरंत छोड़ दो ।
दामाद ने पेड़ काटने का जमा जमाया नियमित काम छोड़ दिया और अब वह मजदूरी करता है जो कि कभी मिलती है कभी नहीं ।

क्या हम समृद्ध होते हुये भी अपने व्यवसाय में अहिंसा धर्म का ध्यान रखते हैं ??

*बर्तन मांजने वाली, बिना पढ़ी लिखी।

Archives

Archives
Recent Comments

April 8, 2022

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728