वाद (बहस) से ही विवाद होता है ।
पर,
बोली यदि खत्म कर दी, तो गोली का काम करेगी ।
मुनि श्री मुनिसागर जी
ज्ञान दीपक है, आत्मा को प्रकाशित करता है;
पर यदि उस पर control नहीं किया तो वही ज्ञान, जीवन को जला भी देता है ।
चिंतन
In race between lion and deer, many times deer wins.
Because lion runs for food and deer runs f or life.
Remember, Death is more important than LIFE.
धर्म बदौलत ही संसार की दौलत है ।
अच्छाई के लिये सच्चाई जरूरी है ।
A very beautiful sentence by God !!
तुम सोने से पहले सब को माफ कर दिया करो…
तुम्हारे जागने से पहले मैं तुमको माफ कर दिया करूंगा ।
(श्री अंकुश)
झींगुर उल्टा पड़ा हो तो बहुत पुरूषार्थ करने पर भी सीधा नहीं हो पाता ।
जरा सा निमित्त मिल जाये, ज़रा से सहारे से सीधा होकर भाग जाता है, अपने बिल में घुस जाता है ।
चिंतन
क्या स्त्री सब लड़ाईयों की जड़ है ?
नहीं, स्त्री के प्रति जो आसक्त्ति है वह युद्ध कराती है ।
चिंतन
Why there is so much stress in life ?
It’s because we focus too much on improving our lifestyle, rather than our LIFE !!
एक बार गलती स्वभाव है,
बार बार गलती विभाव है ।
मुनि श्री सौरभसागर जी
बिल्ली सौभाग्यवश रानी बन गयी ।
एक दिन दरबार में चूहा देखा, बस दौड़ पड़ी उसके पीछे ।
(श्री विश्वकर्मा)
पूज्यों/बड़ों/गुणवानों के चरणों में सिर झुकाने की परम्परा इसलिये है क्योंकि अपने यहाँ चारित्र की प्रमुखता है ।
चरण आचरण के प्रतीक होते हैं, सिर ज्ञान का प्रतीक है ।
ज्ञान को चारित्र के आगे झुकाने की परम्परा है ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
शरीर मिट्टी का ही तो बना है ।
यह मिट्टी जमाने की हवा लगकर सूख जाती है ।
तब सत्संग के छीटें मार लें, वरना यह पात्र बनने के लायक नहीं रहेगी और हम किसी की तथा अपनी प्यास भी नहीं बुझा पायेंगे ।
चिंतन
Don’t be happy for a particular reason,
Because that happiness ends, when reason ends,
Be happy without any reason & you will be happy in every season.
(Dr. Sudheer)
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
Recent Comments