क्रोध की गाड़ी हमेशा ढ़लान पर चलती है।
(पति का क्रोध पत्नी पर, पत्नी का नौकरानी पर आदि)
सम्यग्दर्शन पेज 346
कम खाना, गम खाना,
न हाकिम पर जाना, न हकीम पर जाना ।
* हाकिम = अफ़सर
सम्यग्दर्शन पेज 343
कैरम के खेल में अच्छा खिलाड़ी एक गोटी लेते समय यह ध्यान रखता है कि
अपनी तो अगली गोटी बन जाऐ/ अच्छी Positon में आ जाऐ और दूसरे खिलाड़ी की बिगड़ जाए ।
हम भी यह संसारी खेल ऐसा ही खेलें –
अपनी गोटी ले लें याने वर्तमान का तो काम हो जाए और अगले जन्म रूपी गोटी बन जाए / अगला जन्म भी अच्छा हो जाए,
और पापकर्म रूपी गोटियों की Positon बिगड़ जाए ।
चिंतन
औरों के घर की धूप उसे क्यों पसंद हो,
देख ली हो रोशनी जिसने अपने मकान की ।……….(भव्य)
या
बेच दी हो रोशनी जिसने अपने मकान की ।………..(अभव्य)
बादल के ऊपर पहुंच जाओ तो पानी, बिजली का ड़र नहीं रहता।
The BASIC Difference Between GOD & HUMAN Is –
GOD – Gives, Gives, Gives & FORGIVES
However
HUMAN – Gets, Gets, Gets & FORGETS.
(Dr. Sudheer)
मान-थोड़े समय के लिये घमंड़ ।
मद-लम्बे समय के लिये घमंड़ ।।
—मद मदिरा बन जाता है, इतराना शुरू हो जाता है।
चिंतन
दीपक बुझाना नहीं है,
जले हुऐ दीपक का महत्त्व समाप्त हो जाता है क्योंकि सवेरा हो गया है।
श्री रवीन्द्रनाथ टैगोर
पूजा आदि धार्मिक कार्यों के लिये ‘निपटाना’ शब्द का प्रयोग अटपटा लगता है, लेकिन सांसारिक कामों के लिये आम तौर पर प्रयोग क्यों होता है ?
संसार के कामों को तो हम समाप्त करना चाहते हैं,
पर धार्मिक क्रियाओं को नहीं।
चिंतन
बड़ों का बड़प्पन इसी में है कि वे छोटों को छोटा न समझें।
चिंतन
23rd March is the Martyrs Day when our heroes BHAGAT SINGH, SUKHDEV & RAJGURU were hanged to death 80 years back in 1931.
Mother India needs such Heroes in today’s time.
If the looser keeps his smile, the winner will loose the thrill of victory.
(Mr. Dharmendra)
फ़कीर से एक राजा प्रभावित हो गया। अपने महल में रहने की प्रार्थना की ।
फ़कीर ने दो शर्तें लगायीं :-
- मैं जब सोऊँ, तो तुम्हें जागना होगा ।
- मैं जहाँ – जहाँ जाऊँ, वहाँ – वहाँ तुम्हें मेरे साथ चलना पड़ेगा।
राजा – मैं राज-काज छोड़कर, आपके साथ कैसे रह सकूंगा ?
फ़कीर – मेरा भगवान तो हमेशा ऐसा ही करता है, फिर उसे छोड़कर मैं तुम्हारे साथ क्यों आऊँ ?
जो हमारी ओर देखता है, हम उसकी ओर नहीं देखते,
जो हमारी ओर नहीं देखते, हम उनकी ओर ही देखते हैं।
आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी
जब गाड़ी Smooth दौड़ रही हो, उस समय यदि उसकी Maintenance और उसके Mechanic (भगवान) का ध्यान आ जाये तो बुद्धिमानी है।
जब गाड़ी हिचकोले खाने लगती है, तब तो सबको ही Maintenance / Mechanic की याद आती है।
याद रहे – कभी-कभी गाड़ी बेवक्त भी फंस जाती है,
उस समय Repair कराना, Too late भी हो सकता है।
चिंतन
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
Recent Comments