लोभी से लोभी व्यापारी भी अपनी दुकान में “शुभ-लाभ” लिखता है ।
पहले ‘शुभ’ यानि धर्म,
फिर ‘लाभ’ यानि संसार ।
(श्री गौरव)
Performance always comes from PASSION
And not from PRESSURE.
So be PASSIONATE .
LOVE what you do & do what you LOVE……!
Success Is Yours.
(Shri R.B.Garg)
साधु को सोने मत दो,
असाधु को उठने मत दो ।
मुनि श्री तरूणसागर जी
घर से चले थे, ख़ुशी की तलाश में ।
गम रास्ते में मिल गये और साथ हो लिये ।।
(श्री जितेन्द्र कुमार जैन)
मुनि श्री पावनसागर जी का आहार पिछले 11 दिनों से नहीं हुआ है ।
मुनि श्री अहमदाबाद में हैं, उनकी विधि (नियम) नहीं मिल रही है ।
आप से जिस रूप में बन सके मुनि श्री के प्रति शुभ भावनायें प्रबल करें ।
तेरहवें दिन महाराज श्री की क्रिया/विधि ( 3 दंपत्ति मुकुट बांधे, हाथ में तीन तीन कलश लिये हुये खड़े हों ) मिल गई और आहार निर्विघ्न संपन्न हुये ।
Honesty is very expensive GIFT !
Don’t expect it from CHEAP PEOPLE………
(Mr. Mehul)
क्रोध करने का अर्थ है दूसरों की गलतियों की सज़ा खुद को देना ।
आचार्य श्री विद्यासागर जी ( श्री कल्पेश भाई )
वह इंसान ही क्या,
जो ऐश में याद-ए-ख़ुदा ना रक्खें,
और जो तैश में ख़ौफ़-ए-ख़ुदा ना रक्खे ।
श्री बहादुर शाह ज़फ़र (श्री सुनील)
व्रत/नियम ड़ोरी हैं –
भगवान और भक्त के बीच में,
ड़ोरी ही सुई को खोने नहीं देती है ।
Life is all about how and what you think………!!
One person is sucked,
because he thinks :
“Can I ?”
And
The other is progressing,
because he thinks :
“I Can”
(Mr. Sanjay)
ज्ञानी बिना सत्संग के दीमक जैसा है, जो शास्त्रों को खा तो जाते हैं पर उससे उनका उत्थान नहीं होता, सिर्फ पेट भरता है ।
(भौतिक पेट या अभिमान का पेट )
कुछ लोग गुरू से नाराज़ ही रहते हैं क्योंकि वे Rude होते हैं ।
सोते हुये को जो जगाता है, उससे नादान, प्रमादी, अज्ञानी लोग नाराज़ ही रहते हैं ।
उनके झूठे सपने जो टूट जाते हैं ।
गोबर सबसे गंदी मानी हुई चीज है,
पर यह भी खाना बनवाने में सहयोग देता है, लीपने के काम आता है ।
हम ?
क्या हम गोबर से भी गये बीते हैं?
क्या हम किसी के काम आते हैं ?
चिंतन
Nice people are like the wind :
You will never see them, but you will always feel their presence..!
(Dr. Sudheer)
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
Recent Comments