कुछ लोग गुरू से नाराज़ ही रहते हैं क्योंकि वे Rude होते हैं ।
सोते हुये को जो जगाता है, उससे नादान, प्रमादी, अज्ञानी लोग नाराज़ ही रहते हैं ।
उनके झूठे सपने जो टूट जाते हैं ।

गोबर सबसे गंदी मानी हुई चीज है,
पर यह भी खाना बनवाने में सहयोग देता है, लीपने के काम आता है ।
हम ?
क्या हम गोबर से भी गये बीते हैं?
क्या हम किसी के काम आते हैं ?

चिंतन

दो लात मारे वह दौलत ।
जब दौलत आती है तब सीने पर लात मारती है, सीना फूल जाता है ।
जब जाती है तब पीठ पर लात मारती है, कमर झुक जाती है ।

मुनिश्री क्षमा सागर जी

Archives

Archives
Recent Comments

April 8, 2022

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728