भक्त की प्रार्थना से खुश होकर देव प्रकट हुये,
वरदान मांगने को कहा पर शर्त यह थी – जो भी तुम्हें दुंगा, उसका दुगना पड़ौसी को मिलेगा ।
भक्त ने मांगा – मेरी एक आंख फूट जाये ।

क्रोध से बचने के उपाय –

  • विलम्ब करें ।
  • कारणों और औचित्य पर विचार करें ।
  • सकारात्मक सोचें ।
  • वातावरण को हल्का बनाऐं ।

मुनि श्री क्षमासागर जी

किसी दुकान में जाते हो, वहां अच्छे बुरे सब सामान होते हैं ।
कुछ लोग अच्छे-अच्छे सामान Select करते हैं,
कुछ लोग बुरे अथवा दौनों,
और कुछ बिना खरीदे ही बाहर आ जाते हैं । – (साधुजन)

हम कौन सी Category में हैं ?

चिंतन

ज़िन्दगी में दो लोगों का बहुत ख्याल रखना  –

  1. वो जिसने तुम्हारी जीत के लिये बहुत कुछ हारा हो  – पिता
  2. वो जिसको तुमने हर दु:ख में पुकारा हो – माता

(श्री मेहुल )

किसी मकान में पूरी ज़िन्दगी बिना मरम्मत के रहने का आपको हक है ?

फिर इस शरीर को बिना सात्विक क्रियायों के और पौष्टिक आहार दिये बिना Full Term कैसे जी सकते हो ?

चिंतन

हल्दी, खांसी आदि कई बीमारी ठीक करती है पर सारे मसालों में सबसे पहले खराब होती है, उसे घुन जल्दी लगता है ।

जो दूसरों को ठीक करने में लगे रहते हैं,
वे यदि सावधानी ना बरतें तो खुद जल्दी ही खराब हो जाते हैं, अभिमान आने की बहुत संभावना रहती है ।

चिंतन

Archives

Archives
Recent Comments

April 8, 2022

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728