मोहर में अक्षर उल्टे लिखे होते हैं (हमारे संस्कार),
पर स्याही की (सु)संगति पाकर उसकी छाप सीधी आती है ।
(डॉ.पी.एन.जैन)
When one is helping another ,
both are strong.
जिनको तप से डर लगता है वे कम से कम भक्ति करके अपने कल्याण की शुरुआत करें ।
फिर तप की क्या ज़रूरत ?
काढ़े से बुखार 7 दिन में उतरता है, उपवास से 3 दिन में ।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
जैसे मिठाई के नाम से ही मुँह में गीलापन आ जाता है/ तृप्ति सी लगने लगती है,
ऐसे ही भक्ति से भगवान आ नहीं जाते, पर गीलापन(आंखो में)/तृप्ति(हृदय में) आ जाती है ।
मुनि श्री प्रणम्यसागर जी
यदि सामने वाला समता भाव के योग्य न हो तो ?
समता भाव अपनी योग्यता के अनुसार धारण किया जाता है न कि सामने वाले की योग्यता के अनुसार ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
नियम लेने से पहले अपनी क्षमता और आसपास के वातावरण को ध्यान में रखें ।
नियम लेने के बाद उसे बनाये रखने के फायदे और तोड़ने के दुष्परिणामों का विचार करें, तो नियम कभी टूटेंगे नहीं ।
दुश्मन की मारी हुई “गोली” तो हम फौरन निकलवा देते हैं,
फिर “बोली” क्यों नहीं !
रात भर का अंधेरा सूर्य की पहली एक किरण से तथा वर्षों का अंधकार एक छोटे से दीपक के जलाने से समाप्त हो जाता है ।
दायित्व निभाओ, ओढ़ो मत ।
(मंजू )
जिसके बिना बोले मोक्षमार्ग प्रशस्त हो जाये ।
पुण्य का फल मीठा लगता है/होता है,
पर उसकी गुठली पाप रूप होती है ।
धर्म को Washing Powder ना मानें कि पहले प्रयोग करें फिर विश्वास करें,
बल्कि बीमा जैसा मानना – “जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी”
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
पानी कितना भी मैला हो, प्यास बुझाने लायक ना हो ;
पर आग तो बुझा ही देगा ।
(सुरेश)
रिश्तेदार, Emergency में /लिहाज़ में तो आते ही हैं ।
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
Recent Comments