नग्न वह है, जिस पर कपड़े न हों ।
दिगम्बरत्व नग्नता नहीं है,
दिग हों अम्बर जिसके, वे दिगम्बर हैं ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
जो दूसरों पर हंसता है, वह मूर्ख है,
जो अपने पर हंसता है, वह समझदार है,
जो दु:ख में हंसता है, वह संत है ।
बुद्धि मिलती है भाग्य से,
और बढ़ती है विनय तथा अभ्यास से ।
कर्म, भाग्य, पुरुषार्थ – ये सब पर्यायवाची हैं ।
(श्रीमति महेन्द्री)
पूजा – बोलकर
ध्यान – बिना बोले
स्वाध्याय – सामूहिक
पाठशाला
Best day for prayer-
“Day before death.”
How do we know that day?
Nobody knows,
that’s why today is best day,
every day is day of prayer.
(Dr.Sudher)
अपने गुनाह को स्वीकार करने वाले को धर्मनीति गले लगाकर शाबाशी देती है,
राजनीति सज़ा ।
मुनि श्री सुधासागर जी
शरीर/व्यक्ति तो सिर्फ तात्कालिक है पर पद त्रैकालिक होता है ।
शरीर मिट भी जाये तो चलेगा पर आत्मा भ्रष्ट मत होने देना ।
यदि आपको कोई छोटा दिखाई दे रहा है तो इसके दो ही मतलब हैं –
या तो आप उसे दूर से देख रहे हैं ,
या गुरूर से।
(मंजू)
सदपुरुष का – जीओ और जीने दो,
महापुरुष का – जीओ और जीना सिखाओ ।
चिंतन
दुनिया को सुधारना बहुत आसान है,
शर्त एक ही है कि इस सुधार की शुरुआत खुद अपने से हो।
(मंजू)
टूटी कलम और गैरों से जलन,
हमें खुद का भाग्य नहीं लिखने देतीं।
(हिना)
(जलन स्याही को सुखा देती है)
अंधकार में दिखायी नहीं देता, तीव्र प्रकाश में भी नहीं ।
अज्ञानी भटकता है, अतिज्ञानी भी (घमंड़ से) ।
चिंतन
विपरीत परिस्थितियों से डरो मत, पर बचो,
सिर पर आ ही जाये तो सहो (समतापूर्वक) ।
चिंतन
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
![](https://maitreesandesh.com/wp-content/uploads/2022/04/hqdefault.jpg)
Recent Comments