दौलत की भूख मिटाने, कमाने निकल गये;
बच्चों के साथ रहने की फुरसत न मिल सकी।
और जब फुरसत मिली भी तो,
बच्चे खुद दौलत कमाने निकल गये।

(आर.के.गुप्ता)

सबसे पहले भाषा अच्छी होनी चाहिए,
फिर भावना (गिरे हुओं को झुककर उठाने की भावना),
अंत में भाग्यवान,
बस बन जाओ भगवान ।

मुनि श्री कुंथुसागर जी

यदि विज्ञान और गणित की समस्यायें आस्था और विश्वास से सुलझायी जा सकती हैं,
तो क्या जीवन की समस्यायें, धर्म में आस्था/विश्वास रखने से नहीं सुलझ जायेंगी ?

(श्री राजनाथ सिंह-गृह मंत्री)

द.अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल test-match में थक जाते थे।
उनके मित्र सिडल ने 2012 से शाकाहार खाना शुरू किया तब से उनकी fitness में चमत्कारिक सुधार हुआ।
इससे प्रेरित होकर मोर्केल ने भी शाकाहार शुरू कर दिया,
अब वे थकते नहीं हैं तथा सबसे तेज गेंद फेंकने वाले स्टेन से भी तेज गेंद फेंकने लगे हैं।

(दैनिक भास्कर…18-2-15)

कब्र पर तो मोमबत्ती जलाई जाती है,
जन्म-दिन पर बुझाते हैं ।
मरणोपरांत नया जीवन प्रकाशित होता है।

(धर्मेंद्र)

जन्म-दिन पर जीवन के एक वर्ष कम होने के प्रतीक स्वरूप मोमबत्ती बुझाई जाती होगी।

एक मित्र के पास बहुत सारी स्वादिष्ट मिठाइयाँ थीं, दूसरे के पास आकर्षक पत्थर ।
दूसरे ने exchange का offer रक्खा।
पहले ने अपनी सारी मिठाइयाँ देदीं, पर दूसरे ने एक अच्छा पत्थर अपने पास छिपा लिया ।
पहला निश्चिंत सोया, दूसरा पूरी रात करवटें बदलता रहा ।

( शुचि )

Archives

Archives
Recent Comments

April 8, 2022

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728