Don’t go the way life takes you .
Take life the way you go .
You are born to live & not living because you were born.
पाप और पुण्य फुटबॉल के खेल की दो टीमें हैं।
कम से कम पाप के गोल पुण्य से अधिक मत होने देना,
पुण्य को जिताने में अपना पूरा पुरुषार्थ लगाये रखना।
तोषिता (चिंतन)
Touch screen के मोबाइल में एक जगह touch करो तो मित्र से connect हो जाओ ।
उसी जगह दूसरे mode में touch करो तो दुश्मन का नंबर लग सकता है ।
पुरुषार्थ बराबर, भाग्य/परिणाम अलग अलग ।
चिंतन
Give your body and mind a chance to break out of a pattern and give it a new direction.
Fasting is a gift to an overburdened body and an overindulged mind.
धार्मिक क्रियाओं के लिये धन चाहिये, धन के लिये धार्मिक क्रियायें ।
पर स्व-धर्म के लिये धन की जरूरत नहीं है ।
मुनि श्री विश्रुतसागर जी
शरीर का पोषण भी नहीं, शोषण भी नहीं ।
समग्र – 4
- शेर भी अन्याय करता है –
दूसरों के बच्चों / कमजोरों / बूढ़ों को जिंदा खा जाता , पत्नियों को छीन लाता ,
अपनों को प्यार करता है !!
फिर रावण का पुतला क्यों जलाया जाता है ?
जबकि शेर को पाला जाता है ??
- शेरों की पर्यायगत बाध्यताऐं होतीं हैं,
पर मनुष्य को विवेक / ज्ञान मिला है,
फिर भी जानवरों जैसे काम करे तो सज़ा भी बड़ी मिलनी चाहिए न ?चिंतन
- रावण के 10 सिर, तुम्हारे कितने मुखोटे ?
उसे अहंकारी कहा, तुम जरा से ज्ञान/पैसा आने पर कितने इतराते हो ??
उसने दूसरे की पत्नी तो चुरायी, पर उसे हाथ नहीं लगाया,
तुम मन/वचन/काया से कितनों के साथ व्यभिचार करते रहते हो ???
रावण तो हम सब के मन में बैठा घुट रहा है / सज़ा पा रहा है,
हमको कितनी सज़ा मिलेगी , कुछ ख्याल है ???????????
साधारण व्यक्ति जब driver seat पर बैठता है तो बहुत जिम्मेदार हो जाता है।
जैसे महात्मा गांधी
क्या हम बड़े होने के साथ साथ अपने प्रति/अपने परिवार, समाज और धर्म के प्रति driver जैसी जिम्मेदारीयाँ निभा रहे हैं ?
चिंतन
All philosophy lies in two words,
SUSTAIN & ABSTAIN.
जिनमें अकेले चलने के होसले होते हैं,
उनके पीछे एक दिन क़ाफिले होते हैं।
(श्रीमती हैपी)
मोक्षमार्ग में,
क़ाफिले इसलिए चलते हैं,
क्योंकि इससे-
अकेले चलने के हौसले बनते हैं।
चिंतन
शर्म का एक अर्थ शांति है।
स्त्रीओं में शर्म/पर्दा शांति के निमित्त हुए।
चिंतन
A movement started from Berlin & Turkey for use of Non-violent & Eco-friendly food & fashion,
saying NO to Silk,wool,leather, pearls, bone china.
They believe in products that care for others, in turn bringing peace.
The unfortunate fact is – India is one of the biggest producers of leather.
Processing of leather requires massive amounts of water and toxic chemicals.
One silk sari is made by boiling live 20,000 worms.
Many famous people like Shabana Azmi are not using silk.
nona.walia@timesgroup.com.
Times of India-21/9/14
नाली का पानी यदि गंगा में मिल जाये तो गंगाजल बन जाता है,
(पर सावधान-)
यदि गंगा का पवित्र जल नाली में डाल दो तो वह भी गंदाजल बन जाता है।
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
Recent Comments