सनक और हवस एक से होते हैं,
दोनों में ही दूसरों का ख्याल नहीं रखा जाता, सिर्फ अपना ही Interest ध्यान रहता है ।
चिंतन
बिजली की बचत के समर्थन में कारण बताये जाते हैं –
1. देश में बिजली की कमी
2. बचत
3. वातावरण की सुरक्षा ( खास तौर से Thermal power में )
पर अहिंसा का कारण चर्चा में बहुत कम आता है,
जबकि अहिंसक समुदाय के लिये ये बहुत महत्वपूर्ण है ।
बिजली चाहे किसी भी प्रकार से उत्पादित हो, हिंसा तो बहुत होती ही है ।
Atomic और Thermal power में पानी को उबालकर भाप बनाई जाती है, जिससे Turbines चलतीं है ।
विचार करें ! बिना छने पानी में कितने जीव मरते होंगे ?
Hydraulic power में भी पानी को turbine में भेजने से पहले बड़े बड़े जीव जाली में फंस कर या trap हो कर मर जाते हैं, छोटे छोटे जीव turbine में जाकर कट कट कर मरते हैं।
Solar energy में हिंसा सबसे कम है ।
उपरोक्त कारणों को देखते हुये क्या हमको बिजली की खपत कम से कम नहीं करना चाहिये ?
चिंतन
सुखी दो ही तरह के लोग होते हैं –
1. बच्चा
2. सच्चा
मुनि श्री सुनील सागर जी
We will definitely succeed in our life,
If we follow all the advices that we give to others.
(Dr. Sudheer)
किसी का भविष्य पता करना हो तो,
उसका भूत (Past) देख लें ।
Dr. P. N. Jain
दुश्मनों से प्यार होता जायेगा,
बस,
अपनों को आज़माते जाइये ।
(श्री अंकुश – बड़ौदा)
मंदिर में भगवान के दर्शन करने नहीं, उनके माध्यम से अपने दर्शन करने जाना चाहिये ।
अपने को पहचानने का माध्यम है, देवदर्शन ।
चिंतन
राजा को अपना उत्तराधिकारी चुनने में दुविधा हो रही थी – एक तरफ युवराज था जो की कम योग्य था, दूसरी तरफ पुरोहित का बेटा, जो बहुत योग्य था ।
राजा ने गुरु से सलाह ली और अपनी दुविधा बताई – एक अपना बेटा है और दूसरा पराया, पर है अधिक योग्य ।
क्या करूं ?
गुरु – शरीर के रोग अपने ही होते हैं,
पर उनका उपचार बाहरी जड़ीबूटियों से ही किया जाता है, क्योंकि उनमें बहुत गुण होते हैं ।
Chirping sparrow : April – June 2011
Positive Thinking is not about expecting the best to happen.
“It is about accepting that, whatever happens will be the best.”
( Mr. Pranjal)
मंदिर के द्वार पर लिखा –
कभी दूसरों के लिये मांग कर देखो,
अपनों के लिये मांगने की कभी भी जरूरत नहीं पड़ेगी ।
(श्री श्रेयांस भैया)
संसारिक ज्ञान संसार को मात दे सकता है,
आध्यात्मिक ज्ञान अपने आप को;
पर इससे संसार को जीता जा सकता है,
संसार से छूटा जा सकता है।
चिंतन
We all talk about faith in God and ask for blessings now and then. Unfortunately a very few people have unshaken faith in God. I would like to share a small story about faith.
Once a mountaineering team was camping in Himalayas, there was a storm in the night time. All of their belongings and tents were blown away and all the campers were thrown away by the strong winds. It was a dark night and there was no visibility.
One of the camper rolled all over the montain and fell in the valley. On regaining conciouness he realiased the he is hanging on a rope which he used for safety belt.He was unaware where he was hanging. The night was getting colder and the temperature was freezing.
He prayed to God to save his life.
God heard his prayer, there was an AKASHWANI, “Son just loosen your belt and jump, you can walk to safety.”
But when the camper looked down he did not see anything except darkness. He did not jump as he was not sure how high he was hanging.
Guess what?
The rescue team found his frozen body hanging two feet above the ground.
Well we have more faith in the taxi driver and pilot, we give the control of our life in their hands without checking their credentials.
Where as we see God’s miracles every day but still we are afraid to trust fully.
Mr. Atif Khan-Canada
हमारे कर्म ही, हमारों से, हम को अलग करने में कारण बनते हैं ।
चिंतन -श्रीमति शशि
पर की पीड़ा अपनी करुणा की परीक्षा लेती है ।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
Recent Comments