बंधन मुक्ति में बाधक नहीं होता, यदि हम उसे बंधन माने ही नहीं तो ।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
आपा रोका जा सकता है, जापा नहीं।
स्व.अम्मा जी – एटा
(आपा = जो अपने हाथ में हो।
जापा = Delivery/कर्मोदय)
दो बच्चे गुब्बारे फुला रहे थे ।
पहले ने कहा – मेरा गुब्बारा ज्यादा फूला है,
दूसरे ने अपना गुब्बारा और फुलाया,
उसे देख, पहले ने अपना और फुलाया,
दौनों के गुब्बारे फूट गये, दौनों रोने लगे।
प्रतिस्पर्धा में तो दौनों ही पक्ष घाटे में रहते हैं ।
चिंतन
ज्ञान जानकारी के लिये होता है, उसका प्रयोग अनिवार्य नहीं होता ।
आइन्सटिन के Atomic Energy के ज्ञान से Atom Bomb के प्रयोग ने संसार को विघ्वंस के द्वार पर लाकर खड़ा कर दिया है।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
Ms. Anju – Delhi
सोना मरने का रिहर्सल है,
जो इंसान हर दिन करता है ।
फिर मौत के स्टेज पर आते ही ड़रता क्यों हैं ?
Ku. Agya (Ruchi)
लालमणी भाई ने सूद पर पैसे देने का काम जब बन्द किया, उस समय 384 लोगों से कर्ज़ा वापिस लेना था।
जो जितना दे सका उससे उतना लेकर Cases बन्द कर रहे थे ताकि उसके प्रति कषाय का भाव न रहे। आखिरी के जब 23 Case बचे तो उन्होंने अपने २० वर्षीय नाती मंकू से कहा कि, ये स्थाई आमदनी का साधन है और ये लोग बहुत कम पैसा वापस देने की स्थिति में हैं, इन Cases को तुम बाद में देखते रहना।
मंकू ने कहा – नहीं, ये लोग जितना भी पैसा दे रहे हैं उनसे लेकर Cases को समाप्त कर दो वरना ये मरते समय दुःखी होकर जायेंगे कि हम कर्ज़ा उतार नहीं पाये।
Someone asked Swami Vivekanand –
“WHAT IS POISON ?”
He gave a great answer that –
“ANYTHING IN EXCESS IS POISON”
(Mr. Mehul)
असली फूलों के गुलदस्ते में से यदि एक फूल निकालकर नकली फूलों के गुलदस्ते में लगा दें और एक नकली फूल निकालकर असली गुलदस्ते में,
तो उस एक नकली फूल को सब असली समझने लगेंगे और असली फूल को नकली ।
चिंतन
In this world of….
E-mail
E-paper
E-transfer
E-recharge
E-commerce
Never Forget….
E-SHWAR
who makes…
E-verthing
E-asy for
E-veryone
E-veryday
(Dr. Sudheer)
गालियों के गणित में जोड़ कम, गुणनफल ज्यादा होते हैं ।
(तुम 3 गालियाँ दोगे, तो सामने वाला 6 नहीं 3×3=9 गालियाँ देगा)
गाली देना उसकी मर्जी है, पर लेना या ना लेना हमारी ।
गाली एक बैरंग ( Without Ticket ) चिट्ठी है, जो आपके पते पर आती है,
यदि लोगे तो दुगने टिकिट के पैसे देने होंगे ।
जिसमें भगवान व्यक्त होने की संभावना हो वह व्यक्ति है ।
संत श्री दीपक भाई
कमांडर – हम चारों तरफ़ से घिर गये हैं ।
हिटलर – ये तो बहुत अच्छा हुआ, अब हम किसी भी दिशा में गोली चला सकते हैं ।
(श्री मेहुल )
Beautiful Photos are developed in dark,
If you are in darkness,
Believe that – God is making your future beautiful.
(Mr. Dharmendra)
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
Recent Comments