श्री आतिफ़ ( आशीषमणी) के मित्र Canada में कार्यरत हैं, मुझसे मिलने बस से आ रहे थे जबकि घर में गाड़ीयां थीं ।
पूछने पर बताया – जब मैं अकेला चलता हूं, तब कार का प्रयोग नहीं करता हूँ और उससे जो बचत होती है वो पैसा मैं दान में देता हूँ । क्योंकि वो पैसा मैंने अपनी सुविधाओं को कम करके बचाया है, उस पर मेरे परिवार का अधिकार नहीं है ।
युवा आतिफ़ की ऐसी भावनाओं से हम भी कुछ सीखें !
एक दिन सागर ने नदी से पूछा – कब तक मिलती रहोगी, मुझ खारे पानी से ?
नदी ने हंसकर कहा – जब तक तुझ में मिठास ना आ जाये तब तक ।
(श्री मनीष- ग्वालियर)
गुरू वचन स्वाति-नक्षत्र की बूदें हैं,
यदि हृदयांगम कर लीं, तो मोती बन जायेंगी ।
A river cuts the rock, not because of it’s power but because it’s Consistency.
Hence we should be consistent and keep walking towards the target.
(Mr. Sanjay)
गुरू कुतुबनुमा (Compass) है,
हमें दिशा दिखाता है ।
क्षु. श्री गणेश वर्णी जी
भगवान की भक्ति से कर्म कटते हैं,
भगवान खुद कर्म नहीं काटते ।
श्री लालमणी भाई
गुलाब से पूछा – जब तुमको ड़ाली से तोड़ते हैं, तो तकलीफ नहीं होती ?
गुलाब – होती है, पर जब याद आता है कि मैं किसी की मुस्कान का कारण बनुंगा, तब तकलीफ समाप्त हो जाती है ।
(श्री मेहुल)
जो दूसरे को ज़बाब नहीं देता.
वह लाज़बाब है ।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
1. सीमा बहन का भाई के लिये पत्र –
“………. इस राखी का अर्थ धर्म रक्षा से है, ऐसे ही आप धर्म से सबकी रक्षा करते रहना ……….”
2. सिद्धांत बेटे की इन्दौर में बहन नहीं थी, सो वह आश्रम गये और ब्र. बहनों से राखी बंधवा के रक्षाबंधन मनाया ।
फुटबाल जब शान, शौकत और शौहरत की हवा से फूल जाती है,
तब सब उसको ठोकर मारने लग जाते हैं।
“Pray as if everything depends on GOD & WORK as if everything depends on You.”
(Garima)
वह क्रिया जो कर्मबंध को रोकने में कारण हो ।
“To handle yourself use your head & to handle others use your Heart.”
भले ही हम दूसरों को छल लें,
पर छाले तो हमारी आत्मा पर ही पड़ेंगे ।
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
Recent Comments