People really like to be measured
when
measurement is fair and Open.
आज “ज़िस्म” में जान है तो देखते नहीं हैं लोग,
जब “रूह” निकल जाएगी तो कफ़न हटा हटा कर देखेंगे ।
💐💐 सुरेश 🙏🙏
इंसान के ग़ुरूर की औक़ात बस इतनी सी है…
ना पहली बार ख़ुद नहा सकता है, ना आख़िरी बार ।
(श्रीमति शर्मा)
अगर इंसान छाँव देने वाले वृक्षों की कद्र ना करे,
तो
धूप उसका नसीब बन जाती है ।
(मंजू …🙏🏻)
अधिक दूर देखने की चाहत में…
बहुत कुछ पास से गुज़र जाता है !
(सुरेश)
If we get all good days,
how would we learn from our mistakes ?
कभी हँसते हुए छोड़ देती है, ये ज़िंदगी;
कभी रोते हुए छोड़ देती है, ये ज़िंदगी ।
न पूर्ण-विराम सुख में,
न पूर्ण-विराम दुःख में,
बस!
जहाँ देखो वहाँ, अल्पविराम छोड़ देती है, ये ज़िंदगी ।
🌹 सुरेश 🌹
ज़िन्दगी का आनंद अपने तरीके से ही लेना चाहिए,
लोगों की खुशी के चक्कर में तो शेर को भी सर्कस में नाचना पड़ता है।
(श्रीमति शर्मा)
चरित्र वृक्ष के समान है,
लेकिन प्रतिष्ठा उसकी छाया* है..
🙏 मंजू 🌳
* पापोदय से यदि बादल छा जांय तो छाया नहीं पड़ेगी,
लेकिन चरित्र रूपी वृक्ष यदि खड़ा रहा/अड़ा रहा तो प्रतिष्ठा रूपी छाया आज नहीं तो कल उसके आसपास छा ही जायेगी,जब पापोदय के बादल छटेंगे ।
मत बन बड़ा आदमी,
छोटेपन का मज़ा अनूठा होता है !
समंदर में मिलने से पहले तक ही,
हर नदी का पानी मीठा होता है ।
(पारुल-दिल्ली)
हमेशा हर किसी की बातों का अर्थ मत खोजना,
शब्दों और मायनों में अक्सर अनबन रहती है !
(डॉ.पी.एन.जैन)
गर्मी जाने लगी और कानों में इतना कह गयी कि..
गर्मी किसी की भी हमेशा के लिए नहीं रहती ।
(सुरेश)
(सुरेश )
Minds are like parachutes –
they only function when open.
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
![](https://maitreesandesh.com/wp-content/uploads/2022/04/hqdefault.jpg)
Recent Comments