If few can do it then you can do it,
If no one can do it then you must do it.
मैंने सीमेंट से सीखा है…
कि
जोड़ने के लिए नर्म होना ज़रूरी है
और
जोड़े रखने के लिए सख़्त…!
🙏🏻 सुरेश 🙏🏻
(Manju)
Courage is the price that Life extracts for granting peace.
पुरुषार्थ कितना और कब तक ?
सब फाइलें आप ही Dispose करते हो ?
या सब फाइलें ऊपर वालों को ही Divert कर देते हो ?
जब बस की ना रह जाये तब गुरु/भाग्य/भगवान को Divert करें ।
चिंतन
The soul has no rainbow,
if eyes have no tears.
( क्योंकि इंद्रधनुष आद्रता में ही बनता/ दिखता है )
फाँसी के सज़ायाफ्ता को कोबरा से कटवाकर मरवाने का प्रयोग किया ।
कोबरा छुलाकर कटवाने की जगह 2 पिन चुभा दिये गये ।
थोड़ी देर में व्यक्ति मर गया ।
हद तो तब हुई जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी ज़हर से मृत्यु घोषित हुई ।
सोच का इतना प्रभाव !!
सच्चे भक्त को गुरु/भगवान से कुछ नहीं चाहिये, उसे तो गुरु/भगवान चाहिये ।
सच्चे इंसान/मित्र की भी अपने प्रियजनों के प्रति ऐसी ही भावना होती है ।
मुनि श्री सुधासागर जी
जब सब अपनी अपनी ही मानते और करते रहते हैं फिर भी खुश क्यों नहीं रहते ?
इसीलिये क्योंकि वे अपने मन की ही करना चाहते हैं दूसरों की सुनते ही नहीं, इससे दूसरे दु:खी रहते हैं, फिर हम खुश कैसे रह पायेंगे !
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
कर्म-सिद्धांत के दो महत्वपूर्ण/उपयोगी पहलू –
1. मेरे वर्तमान की जिम्मेदारी सिर्फ मेरी है ।
2. अपने भविष्य को बनाना/बिगाड़ना मेरे हाथ में है ।
गुरुवर मुनि श्री क्षमासागर जी
धर्म तो Electronic Balance है,
अपने आप को Accurate तौलने का ।
चिंतन
आज के शुभदिवस पर महावीर भगवान के मुख्य सिद्धान्तों को याद करें …
1) अहिंसा…जीओ और जीने दो
2) अपरिग्रह
3) अनेकांत
4) आत्म-स्वतंत्रता
यदि आपके पास 86400 रु. हों और उनमें से 10 रुपये खो जायें तो क्या आप बाकी रुपयों को फेंक दोगे ?
फिर 10 सैकिंड गुस्सा आने पर या किसी बात का बुरा लगने पर पूरा दिन (86400 सैकिंड) बर्बाद क्यों कर देते हो !
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
![](https://maitreesandesh.com/wp-content/uploads/2022/04/hqdefault.jpg)
Recent Comments