जीवन में तीन का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है ।
- मौसम
- माहौल
- मानसिकता
मुनि श्री मंगलानंद जी
हीरे का जन्म तो पत्थर की खदान में होता है, पर सजता है राजा के मुकुट में ।
No one can rise suddenly,
not even the Sun;
so start slowly but DAILY.
(Manju)
But fall can be sudden,
so DAILY take support of DHARAM, not of CHARAM.
मोक्ष का मार्ग तो बिलकुल सीधा है,
इसीलिए टेड़ी चाल वाले इस मार्ग पर नहीं चल पाते ।
(दिव्या-लंदन)
शुद्ध बुद्धि को कामधेनु कहा है ।
डोर लम्बी होने का मतलब यह नहीं कि पतंग ऊपर जायेगी ही,
उड़ाने का तरीका आना चाहिए ।
दौलत ज्यादा का मतलब सफलता नहीं,
जीने का सलीका आना चाहिए ।
(मंजू)
कद्र तो किरदार की होती है,
वरना….
कद में तो साया भी इंसान से बढ़ा होता है ।
(तुषार)
तुलसी चाहे साबुत लो या पीस लो, वह फायदा ही करेगी ।
3-4 उपवास के बाद भी उल्टी में साबुत चावल निकलते देखे जाते हैं ।
पुराने पुण्य/पाप यदि पच न पायें, तो अगले जन्मों में फल देते हैं ।
मुनि श्री कुंथुसागर जी
आज के युग में धर्म से ज्यादा, धैर्य कम हुआ है ।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
निंदा तो उसी की होती है, जो जिंदा है,
मरे हुए की तो बस तारीफ ही होती है।
(दिव्या-लंदन)
सत्य है कि लड़के ने रोटी चुराई,
महासत्य है कि लड़का भूखा था ।
दो दिनों से भूचाल का कहर देख रहे हैं, पीड़ितों के प्रति सद्भावना तथा उनकी सहायता करें,
विचारें – भूमि अपना स्वभाव छोड़कर जब चलने लगती है तब कैसा विध्वंस होता है !
हम अपना धार्मिक स्वभाव छोड़ कर चलेंगे तो हमारे जीवन का विध्वंस नहीं होगा ??
चिंतन
कचरे की गाड़ी निकलने पर कोई ऐतराज नहीं करता,
पर ऊपर वाले का जलूस निकलने पर, नीचे वाले लोग, एक दूसरे का विरोध करते हैं ।
मुनि श्री पुलकसागर जी
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
![](https://maitreesandesh.com/wp-content/uploads/2022/04/hqdefault.jpg)
Recent Comments