यदि ख़ुदा नहीं है, तो उसका ज़िक्र क्यों ?
और अगर ख़ुदा है, तो फ़िक्र क्यों ??
(श्री अरविंद)
लकड़ी जितनी ज्यादा जले, उतना तेज प्रकाश और ताप ।
कागज जले तो राख ।
चिंतन
Normally wrong persons teach right lessons of life.
(Pranjal)
बच्चा बड़ा कब से माना जाये ?
जब से उसके अंदर ग्रंथियाँ पड़ने लगें, अपने पराये की ।
अपनों के लिये किये गये कार्य प्राय: मोहवश होते हैं, दूसरों के लिये किये गये कार्य कर्तव्यवश ।
चिंतन
सही राह पर चलने वाले क्या पाते हैं, यह तो पता नहीं, पर कुछ खो नहीं सकते, यह निश्चित है ।
मुनि श्री कुंथुसागर जी
कटु शब्दों को एक कान से सुनकर दूसरे से निकाल दें।
प्रशंसा के लिये दोनों कान बंद कर लें।
धर्म-चर्चा के लिये दोनों खुले रक्खें ।
(सुरेश भाई के कथन पर आधारित चिंतन)
जो प्रकृति के जितने करीब,
जो जितना लचीला,
वो उतना धर्मात्मा।
धर्म का भी अहंकार होता है ,
और उसका नाम है अधर्म ,
तो अधर्म का अहंकार कितना भयानक होगा !!
सुख की चाहना द्वंद पैदा करती है,
संतोष की चाहना शांति ।
(श्रीमती दीपा)
प्रियजन तो हमारे बारे में झूठ ही बोला करते हैं ।
सत्य तो सिर्फ दुश्मन ही बोल सकता है ।
नग्न वह है, जिस पर कपड़े न हों ।
दिगम्बरत्व नग्नता नहीं है,
दिग हों अम्बर जिसके, वे दिगम्बर हैं ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
जो दूसरों पर हंसता है, वह मूर्ख है,
जो अपने पर हंसता है, वह समझदार है,
जो दु:ख में हंसता है, वह संत है ।
बुद्धि मिलती है भाग्य से,
और बढ़ती है विनय तथा अभ्यास से ।
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
Recent Comments