प्रवृत्ति – अहिंसा का पालन,
निवृत्ति – हिंसा छोड़ना,
व्रत – प्रवृत्ति/निवृत्ति में सहायक ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
डॉक्टरी में एक और महत्वपूर्ण शिक्षा दी जाती है – Case बिगड़ने पर Expert Specialist को कब/समय रहते बुलाना होगा ।
हमको भी यह मालूम होना चाहिये कि कब तक पुरुषार्थ के सहारे रहें और कब गुरु/भगवान की शरण में पहुँचना चाहिये ।
(डॉ. एस. एम. जैन)
Don’t watch the clock;
do what it does.
Keep going…
झरनों से इतना मधुर संगीत कभी न सुनाई देता,
अगर राहों में उनके पत्थर न होते ।
🌷🎄 सुरेश 🌷🎄
गड्डे में गिरे व्यक्तियों में से पहले किसको निकाला जाता है ?
जो खड़ा होता है, फिर जो बैठा होता है, अंत में जो लेटा होता है ।
मुनि श्री विनिश्चयसागर जी
प्रभु !
इतनी शक्ति ना भी हो कि गुणों की खेती लहरा सकूँ तो चलेगा,
पर इतना कमज़ोर ना हो जाऊँ कि अवगुणों की (विषाक्त) खेती को ना साफ कर सकूँ ।
चिंतन
Perfect बनने की कोशिश करने वालों में प्राय: Defect आ जाते हैं,
अपने Defect निकालते रहने वाले एक दिन Perfect बन जाते हैं ।
मूल्य त्याग का नहीं, त्याग को निभाने के लिये आप कितना मूल्य चुकाने को तैयार हैं, वह तय करता है कि त्याग बड़ा है या छोटा ।
वह तय करता है कि उसका फल बड़ा मिलेगा या छोटा ।
मुनि श्री सुधासागर जी
खुद की समझदारी भी अहमियत रखती है,
वरना याद रहे ….
युधिष्ठिर और दुर्योधन के गुरु एक ही थे ।
(सुरेश)
छोटे भाई ने बड़े भाई का लड्डु मुँह में डाला ही था कि बड़े ने उसका मुँह दबाकर लड्डु निकाल लिया ।
छोटा – जितनी देर लड्डु मेरे मुँह में रहा, उतने समय का मिठास तो मैंने ले ही लिया !
धर्म याद नहीं होता तो कम से कम जितनी देर सुन रहे हो, उतनी देर मिठास तो आया ना !!
आर्यिका श्री वर्धस्वनंदनी जी
पाचन-शक्ति के अभाव में, अकेले घी पीने से कोई पहलवान नहीं बनता,
इसी तरह श्रद्धा/जिज्ञासा/प्रारम्भिक-ज्ञान बिना,अध्यात्म-ग्रंथ पढ़ लेने से कोई ज्ञानी नहीं बनता ।
- बचपन में – ज्ञानार्जन,
- युवावस्था में – धनार्जन,
- वृद्धावस्था में – पुण्यार्जन (करना तो चाहिये तीनों अवस्थाओं में )
दर्पण में छवि दुगनी दूरी पर बनती/दिखती है ।
दूसरे की दृष्टी से अपने आप को देखोगे तो बहुत दूरी से देखने के कारण सही नहीं देख पाओगे ।
फिर दूसरे के दर्पण में द्वेष/राग/हठग्राहिता/ईर्षा की धूल हो सकती है, अज्ञान का टेड़ापन हो सकता है ।
चिंतन
Pages
CATEGORIES
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत – अन्य
- प्रश्न-उत्तर
- पहला कदम
- डायरी
- चिंतन
- आध्यात्मिक भजन
- अगला-कदम
Categories
- 2010
- 2011
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
- 2016
- 2017
- 2018
- 2019
- 2020
- 2021
- 2022
- 2023
- News
- Quotation
- Story
- Uncategorized
- अगला-कदम
- आध्यात्मिक भजन
- गुरु
- गुरु
- चिंतन
- डायरी
- पहला कदम
- प्रश्न-उत्तर
- वचनामृत – अन्य
- वचनामृत – मुनि श्री क्षमासागर
- वचनामृत-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण – मुनि श्री क्षमासागर
- संस्मरण – अन्य
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
- संस्मरण-आचार्य श्री विद्यासागर
Recent Comments